खेल
23-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारत पर 30 रन से यादगार जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा पसलियों की चोट के कारण न केवल गुवाहाटी में होने वाला दूसरा टेस्ट बल्कि पूरी व्हाइट-बॉल सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट की कठिन पिच और लंबे स्पेल के बाद रबाडा की चोट बढ़ गई, जिससे उनकी उपलब्धता पर संकट गहरा गया। यह स्थिति उस समय आई है जब साउथ अफ्रीका भारतीय सरज़मीं पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीतने की दहलीज़ पर खड़ा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने आधिकारिक बयान जारी कर रबाडा की स्थिति स्पष्ट की। बयान के अनुसार, उनकी पसलियों में लगातार दर्द बना हुआ है और मेडिकल टीम ने उन्हें तत्काल आराम की सलाह दी है। सीएसए ने कहा कि रबाडा को शेष भारत दौरे से हटाया जा रहा है और वह साउथ अफ्रीका लौटकर मेडिकल टीम की देखरेख में चार सप्ताह के रिहैब प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। टीम मैनेजमेंट किसी भी कीमत पर उनकी लंबी अवधि की फिटनेस से समझौता नहीं करना चाहता, खासकर भविष्य की महत्वपूर्ण सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए। इस चोट के चलते साउथ अफ्रीका का गेंदबाज़ी आक्रमण मुश्किल में जरूर आया है, लेकिन टीम ने पहले ही रबाडा के विकल्प के रूप में लुंगी एनगिडी को शामिल कर लिया था। अब एनगिडी की भूमिका निर्णायक हो सकती है। कोलकाता टेस्ट जीतने वाली प्लेइंग इलेवन काफी संतुलित थी, इसलिए दूसरे टेस्ट में बड़े बदलाव की संभावना कम है, लेकिन गुवाहाटी की पिच और मैच की परिस्थितियों को देखते हुए एनगिडी को मौका मिलना तय माना जा रहा है। उनकी गेंदबाज़ी शैली भारतीय परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकती है, जिससे कप्तान टेम्बा बावुमा के पास एक प्रभावी विकल्प मौजूद रहेगा। रबाडा की अनुपस्थिति साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा नुकसान है, क्योंकि उन्होंने पहले टेस्ट में अपनी आक्रामक गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया था। अब टीम को न केवल उनकी कमी पूरी करनी होगी, बल्कि अपने बॉलिंग अटैक को नए सिरे से संतुलित भी करना होगा। दूसरी ओर, यह स्थिति भारत के लिए राहत का मौका हो सकती है, क्योंकि रबाडा की धार ने पहले मैच में भारत की बल्लेबाज़ी को बैकफुट पर धकेल दिया था। गुवाहाटी में होने वाला दूसरा टेस्ट अब दोनों टीमों के लिए और भी दिलचस्प हो गया है, जहां साउथ अफ्रीका बढ़त बरकरार रखने की कोशिश करेगी और भारत वापसी का मौका तलाशेगा। डेविड/ईएमएस 23 नवंबर 2025