- पांच दशक का रिकॉर्ड बताता है असली ताकत नई दिल्ली (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को मिली करारी हार ने टीम की घरेलू बादशाहत पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ईडन गार्डन्स में 124 रन का छोटा लक्ष्य हासिल न कर पाना और 93 पर ढेर हो जाना इस बात का संकेत है कि अब टीम इंडिया अपने घर में भी अजेय नहीं रही। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत एक बार फिर वापसी कर सकता है? पिछले पचास वर्षों में भारत कई बार ऐसी स्थिति से बाहर आया है। 1972 से अब तक सात घरेलू टेस्ट सीरीज ऐसी रही हैं, जिनमें टीम इंडिया पहला टेस्ट हारकर 0-1 से पिछड़ गई थी। इनमें से छह मौकों पर भारत ने न सिर्फ हार से बचा, बल्कि पांच बार सीरीज जीतकर जोरदार वापसी की, जबकि एक बार मुकाबला ड्रॉ रहा। केवल 2024 की न्यूजीलैंड सीरीज में भारत पहला टेस्ट हारकर अंत में सीरीज भी हार गया। कब-कब भारत ने हार से वापसी की? इंग्लैंड 1972-73 : दिल्ली में पहला टेस्ट हारकर भारत 0-1 से पीछे था। कोलकाता और चेन्नई में शानदार जीत दर्ज कर टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। इसके बाद आखिरी दो टेस्ट ड्रॉ हुए और भारत ने सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया 2001 : घरेलू क्रिकेट के इतिहास की सबसे यादगार सीरीज। मुंबई में पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने कोलकाता में ऐतिहासिक कमबैक किया, फिर चेन्नई में रोमांचक जीत के साथ 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा किया। दक्षिण अफ्रीका 2009-10 : नागपुर में पारी से हारने के बाद भारतीय टीम पर सीरीज बचाने का दबाव था। हरभजन सिंह की अगुवाई में ईडन गार्डन्स में शानदार गेंदबाजी से भारत ने मेहमानों को ध्वस्त किया और मुकाबला 1-1 से बराबर कर सीरीज ड्रॉ करा ली। ऑस्ट्रेलिया 2016-17 : पुणे में 333 रन से शर्मनाक हार के बाद भारत ने बेंगलुरु में दमदार वापसी की और धर्मशाला टेस्ट जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड 2020-21 : चेन्नई टेस्ट में 227 रन से हारने के बावजूद भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज 3-1 से जीती। इंग्लैंड 2023-24 : हैदराबाद में ‘बाजबॉल’ के सामने पहली हार के बाद भारत ने वाइजैक, राजकोट, रांची और धर्मशाला में जीत की झड़ी लगाकर सीरीज 4-1 से जीत ली। यह 112 साल में पहली बार हुआ कि किसी टीम ने पांच टेस्ट की सीरीज 4-1 से जीती हो, जबकि पहला मैच हारा हो। 1972 से अब तक भारत ने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट हारने के बाद पांच बार सीरीज जीत में बदल दिया है और एक बार ड्रॉ कराया है। एकमात्र अपवाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 की 3-0 की क्लीन स्वीप है। यह रिकॉर्ड बताता है कि भारतीय टीम दबाव में खेलने की महारत रखती है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वापसी की उम्मीद पूरी तरह ज़िंदा है। डेविड/ईएमएस 23 नवंबर 2025