अंतर्राष्ट्रीय
23-Nov-2025
...


एम्स्टर्डम,(ईएमएस)। नीदरलैंड्स के दक्षिणी शहर आइंधोवन एयरपोर्ट पर शनिवार शाम अचानक हड़कंप मच गया। आसमान में कई ड्रोन दिखाई देने के कारण एयर ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दिया गया। डच रक्षा मंत्री रुबेन ब्रेकलमैन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ड्रोन की मौजूदगी मिलने के तुरंत बाद सभी उड़ानें कुछ घंटों के लिए निलंबित कर दी गईं। रात करीब 11 बजे स्थिति सामान्य होने पर हवाई यातायात फिर से शुरू किया गया।आइंधोवन एयरपोर्ट की खासियत यह है कि यह नागरिक और सैन्य दोनों तरह की उड़ानों के लिए इस्तेमाल होता है। यही वजह रही कि ड्रोन दिखते ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं और हर प्रकार का हवाई यातायात तुरंत बंद कर दिया गया। एक दिन पहले ही 21 नवंबर की रात डच सेना ने वोल्केल एयर बेस के ऊपर उड़ते ड्रोनों पर हथियारों से हमला किया था। यह सैन्य अड्डा आइंधोवन से मात्र 40 किलोमीटर दूर है। इन लगातार घटनाओं ने यूरोप में ड्रोन खतरों की गंभीरता को रेखांकित कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने ड्रोनों के स्रोत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी देने से इनकार कर दिया। पिछले कुछ महीनों में यूरोप के हवाई क्षेत्र में अनधिकृत ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। सितंबर में 20 से अधिक रूसी ड्रोन पोलैंड के एयरस्पेस में घुस आए थे। उसी दौरान रूसी फाइटर जेट ने एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र का 12 मिनट तक उल्लंघन किया था। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इन घटनाओं को ‘हाइब्रिड वॉरफेयर’ का हिस्सा बताया है। इसमें दुश्मन सीधे सैन्य हमला करने की बजाय अस्थिरता और भय पैदा करने की रणनीति अपनाता है। इसी बीच यूक्रेन ने ड्रोन युद्ध में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूक्रेनी स्पेशल फोर्सेज ने पहली बार रूस के अंदर ‘डीप स्ट्राइक’ ड्रोन से उड़ते हुए रूसी एमआई-8 हेलिकॉप्टर को मार गिराया। यह हेलिकॉप्टर करीब 11 मिलियन पाउंड का था। जारी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही हेलिकॉप्टर निशाने पर आया, ड्रोन ने उसे हवा में ही ध्वस्त कर दिया। यह हमला रूस के रोस्तोव ओब्लास्ट क्षेत्र में हुआ। यूक्रेन की एसएसओ इकाई ने कहा, ‘हम खेल के नियम बदल रहे हैं, अब हम शिकारी बन गए हैं।’ उन्होंने इसे तकनीक, योजना और पायलटों की रचनात्मकता का शानदार उदाहरण बताया। इस सफलता ने रूसी सेना को कई अनसुलझे सवालों में उलझा दिया है। इसके पहले यूक्रेन की मोबाइल टीम ने मैन-पोर्टेबल सिस्टम से रूसी कैलिबर क्रूज मिसाइल को भी बीच हवा में नष्ट कर दिया था। यूरोप में बढ़ते ड्रोन संकट और यूक्रेन के नवीनतम हमले ने साफ कर दिया है कि ड्रोन अब आधुनिक युद्ध का सबसे खतरनाक हथियार बन चुके हैं। आने वाले दिनों में हवाई सुरक्षा के नियम और सख्त होने तय हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/23नवंबर2025