मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल अभी तक अपनी गर्दन की जकड़न से पूरी तरह से उबरे नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शायद ही खेल पाये। उनकी गर्दन में दर्द के कारणों की अभी जांच चल रही है। इसी कारण वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर हैं। अब अगले एक दो दिन में शुभमन की फिटनेस की स्थिति स्पष्ट होने के बाद टीम की घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे में अगर वह नहीं खेलते तो एकदिवसीय सीरीज में उनकी जगह पर पारी की शुरुआत के लिए इन तीन में से किसी एक खिलाड़ी को जगह मिल सकती है। रुतुराज गायकवाड़ रुतुराज गायकवाड़ शुभमन गिल के नहीं खेलने पर पारी की शुरुआत के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार नजर आते हैं। रुतुराज ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। इससे वह चयनकर्ताओं की नजरों में आये हैं। रुतुराज ने सीरीज की शुरुआत शतक से की थी।. उन्होंने दूसरे मैच में 68 रन बनाये थे। रुतुराज ने तीसरे मैच में 25 रन बनाए और तीन मैचों में कुल 210 रन बनाए।. रुतुराज करीब दो साल से एकदिवसी टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अंतम बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेला था। साई सुदर्शन बल्लेबाज साई सुदर्शन भी शुभमन के एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने अब तक तीन एकदिवसीय में 127 रन बनाए हैं। सुदर्शन ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद से कोई एकदिवसीय नहीं खेला है। सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें अवसर दे सकते हैं। यनकर्ता उन्हें वनडे टीम में वापस बुलाकर इसका इनाम दे सकते हैं. ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन की जगह कप्तानी कर रहे हैं। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण एकदिवसीय टीम में भी उनकी जगह ले सकते हैं। वह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर थे। वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम में भी शामिल रहे थे। उन्होंने कुछ अवसरों पर पारी की शुरुआत भी की है। ऐसे में चयनकर्ता उनके नाम पर भी विचार कर सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 24 नंवबर 2025