मदुरै (ईएमएस)। अब प्रशंसक इसी माह 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक यहां होने वाले पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी के मैचों को मुफ्त में देख सकते हैं। हॉकी इंडिया ने इस टूर्नोंमेंट के लिए मुफ्त टिकटों की घोषणा कर दी है। इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग लेंगी, जिससे यह जूनियर विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा। इस टूर्नामेंट के मैच चेन्नई में भी खेले जाएंगे। वहीं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘मुफ्त टिकट की पेशकश करके हमारा लक्ष्य तमिलनाडु और उसके बाहर के छात्रों, युवा खिलाड़ियों, परिवारों और हॉकी प्रेमियों के लिए दरवाजे खोलने के साथ ही प्रंशंसक का रुझान खेल की ओर बढ़ाना है। वर्चुअल फ्री टिकट टिकट हॉकी इंडिया ऐप से बुक किए जा सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 24 नंवबर 2025