तेलअवीव (ईएमएस)। इजरायल ने अपने दुश्मनों की सूची में से एक और नाम कम किया है। लेबनान की राजधानी बेरूत पर किए गए हमलों में इजरायली सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आईडीएफ ने दावा किया है कि हिज्बुल्ला के टॉप कमांडर और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेथम तब्ताबाई को मार गिराया है। इजरायली सेना की ओर से बयान में कहा गया कि उन्होंने बेरूत में किए हमले में चरमपंथी हैथम अली को मौत के घाट उतारा है। लेबनान की ओर से भी हमले की पुष्टि हुई है। हालांकि, उन्होंने हैथम के मारे जाने का जिक्र नहीं किया। लेबनान में शासन चला रहे आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का सबसे खूंखार सैन्य कमांडर था। हेथम को हिज्बुल्ला की सबसे एलीट स्पेशल फोर्स रदवान यूनिट बेहतर करने और लड़ाकों को गुरिल्ला युद्ध और तेजी से हमला करने की कला सिखाने का श्रेय जाता है। हेथम बीते एक दशक में इतना खतरनाक हो गया था कि अमेरिका ने 2016 में हैथम को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। उसकी केवल खबर देने वाले को 5 मिलियन डॉलर करीब 40 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। गौरतलब है कि इजरायल पर हमला करने और सीमा पार जाकर हमला करने के लिए हिज्बुल्ला की रदवान यूनिट ही जिम्मेदार होती है। अमेरिकी रिपोर्ट्स के मुताबिक हेथम केवल इजरायल ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी युद्ध अपराध के लिए दोषी है। हेथम के ऊपर सीरिया में हिज्बुल्लाह की विशेष सैन्य गतिविधियों को अंजाम देने और यमन में हूती विद्रोहियों को समर्थन देने और उनके लड़ाकों को प्रशिक्षण देने का आरोप है। बीते साल इजरायली हमलों में हिज्बुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत हो गई थी। इसके बाद से इजरायली सेना के हमलों ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी थी। नसरल्लाह की मौत के दौरान उसके साथ में हिजबुल्लाह का सबसे बड़ा सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील भी मारा गया था। हेथम को उसी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था। वरिष्ठ अधिकारियों की मौत के बाद हेथम फिर से लेबनान में हिज्बुल्ला की सैन्य संरचना को खड़ा करने पर जोर दे रहा था। इजरायली सेना की रिपोर्ट के मुताबिक हेथम एक बार फिर से रदवान यूनिट को खड़ा कर रहा था। इसी वजह से हेथम को निशाना बनाकर हमला किया गया। आशीष/ईएमएस 25 नवंबर 2025