- सेंसेक्स 80 अंक फिसला; निफ्टी 25950 के करीब मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में आईटी और निजी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखी गई, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा। बीएसई सेंसेक्स ने 100 अंकों की बढ़त के साथ 85,008 पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन खुलते ही इसमें कमजोरी नजर आई। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 7.66 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,893.05 पर सपाट ट्रेड कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी-50 भी 25,998 पर खुला, लेकिन जल्द ही इसमें उतार-चढ़ाव दिखा। सुबह शुरुआत के बाद निफ्टी 6.75 अंक फिसलकर 25,952 पर पहुंच गया। वहीं भारतीय बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 331.21 अंक गिरकर 85,900.71 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 108.65 अंक गिरकर 25,959.50 अंक पर आ गया। दूसरी ओर वैश्विक बाजार निवेशकों के लिए उत्साहजनक संकेत लेकर आए। एशियाई बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुले। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.65 फीसदी ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। अन्य प्रमुख एशियाई इंडेक्स भी हरे निशान में देखे गए, जिसका असर भारतीय बाजार की भावनाओं पर भी पड़ा, हालांकि घरेलू मोर्चे पर सेक्टर-विशेष दबाव के चलते लाभ सीमित रहा। वॉल स्ट्रीट से मिले मजबूत संकेत भी वैश्विक निवेशक धारणा को सहारा दे रहे हैं। सोमवार को एसएंडपी 500 ने छह सप्ताह का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया, जबकि टेक सेक्टर की रिकवरी ने बाजार को मजबूती दी। वहीं अमेरिकी बाजारों में एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 1.55 और 2.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सतीश मोरे/25नवंबर ---