व्यापार
25-Nov-2025
...


सेंसेक्स 313, निफ्टी 74 अंक गिरा मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी बिकवाली हावी रहने से बाजार गिरा है। ऑटो, आईटी और निजी बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से भी बाजार पर दबाव पड़ा। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 313.70 अंक नीचे आकर 84,587.01 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 74.70 अंक नीचे आकर 25,884.80 पर बंद हुआ। वहीं लार्जकैप शेयरों में बिकवाली दर्ज की गयी। इसके विपरीत मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 216.40 अंक याकी तेजी के साथ 60,298 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 33.80 अंक की मजबूती के साथ 17,730.30 पर था। सेक्टोरल आधार पर आज मिश्रित कारोबार हुआ। निफ्टी पीएसयू बैंक 1.44 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.44 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.55 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 1.62 फीसदी, निफ्टी कमोडिटी 0.15 फीसदीऔर निफ्टी हेल्थकेयर 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी ऑटो 0.23 फीसदी, निफ्टी आईटी 0.57 फीसदी, निफ्टी मीडिया 0.80फीसदीऔर निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.23 फीसदी नीचे आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बीईएल, एसबीआई, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में रहे जबकि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, ट्रेंट, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरे। इससे पहले आज सुबह बाजार सपाट रुख के साथ खुले। सेंसेक्स ने 100 अंकों की बढ़त के साथ 85,008 पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन खुलते ही इसमें कमजोरी नजर आई। इसी तरह निफ्टी-50 भी 25,998 पर खुला, लेकिन जल्द ही इसमें उतार-चढ़ाव दिखा। सुबह शुरुआत के बाद निफ्टी 6.75 अंक फिसलकर 25,952 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एशियाई बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुले। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.65 फीसदी ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अन्य प्रमुख एशियाई इंडेक्स भी हरे निशान में देखे गए, जिसका असर भारतीय बाजार पर पड़ा। वॉल स्ट्रीट से मिले मजबूत संकेत भी वैश्विक निवेशक धारणा को सहारा दे रहे हैं। गत दिवस एसएंडपी 500 ने छह सप्ताह का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया, जबकि टेक सेक्टर की रिकवरी ने बाजार को मजबूती दी। वहीं अमेरिकी बाजारों में एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 1.55 और 2.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। गिरजा/ईएमएस 25 नवंबर 2025