- सोने में 1,046 रुपए की तेजी, चांदी में 2,125 रुपए की बढ़त नई दिल्ली (ईएमएस)। इस सप्ताह के दूसरे दिन सोना और चांदी के वायदा कारोबार में एक बार फिर तेजी लौट आई है। घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोनों की कीमतों ने मजबूत शुरुआत की, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कॉमेक्स पर सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और वैश्विक संकेतों के चलते कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली। घरेलू बाजार में सोने के दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत मंगलवार को 935 रुपये की उछाल के साथ 1,24,789 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई, जबकि पिछला बंद भाव 1,23,854 रुपये था। इस समय यह कॉन्ट्रेक्ट 1,24,900 रुपये पर पहुंच गया, यानी इसमें कुल 1,046 रुपये की तेजी देखी गई। दिन के दौरान सोना 1,25,234 रुपये का उच्च और 1,23,854 रुपये का निचला स्तर छू चुका है। इस वर्ष सोने का उच्चतम स्तर 1,31,699 रुपये दर्ज किया गया था। चांदी भी आज मजबूती के साथ खुली। एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा कॉन्ट्रेक्ट 1,57,162 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद 1,54,482 रुपये की तुलना में 2,680 रुपये अधिक था। बाजार खुलने के बाद इसमें मामूली नरमी आई और यह 1,56,607 रुपये के आसपास कारोबार करता दिखा, हालांकि इसमें अभी भी 2,125 रुपये की बढ़त बनी हुई है। चांदी ने 1,57,413 रुपये का उच्च और 1,56,301 रुपये का निम्न स्तर छुआ। इस वर्ष इसका सर्वोच्च स्तर 1,69,200 रुपये प्रति किलो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का रुख कायम है। कॉमेक्स पर सोना 4,133.50 डॉलर प्रति औंस पर खुला और इस समय यह 4,142.50 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं चांदी 51.16 डॉलर पर खुली और 51.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। दोनों धातुओं के भाव इस समय अपने वार्षिक उच्च स्तरों के करीब बने हुए हैं, जिससे बाजार में सकारात्मक सेंटीमेंट मजबूत है। सतीश मोरे/25नवंबर ---