ट्रेंडिंग
24-Nov-2025
...


बीजेपी ने कहा- नेता प्रतिपक्ष को देश की संवैधानिक प्रक्रिया पर यकीन नहीं नई दिल्ली,(ईएमएस)। जस्टिस सूर्यकांत के शपथग्रहण समारोह से गायब रहने को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए। गौरतलब है कि जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इस दौरान कई अहम हस्तियां मौजूद रहीं, लेकिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नजर नहीं आए। इसको लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर भड़क गई। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केशवन ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह के किसी कार्यक्रम से दूरी बनाई हो। केशवन ने पोस्ट में लिखा- चाहे उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण हो या स्वतंत्रता दिवस समारोह हो, राहुल गांधी कहीं नहीं जाते। इससे सिर्फ एक ही बात साबित होती है कि राहुल गांधी को देश की संवैधानिक प्रक्रिया पर यकीन नहीं है। इतना ही नहीं, इससे उनकी बाबा आंबेडकर के संविधान के प्रति नापसंदगी भी जाहिर होती है। उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर संविधान की हत्या की। वह खुद लोकतांत्रिक परंपराओं में विश्वास नहीं करती है। उन्होंने लिखा कि इस तरह की हरकतें लोगों की नजरों से बच नहीं पाएंगी। सिराज/ईएमएस 24नवंबर25