राष्ट्रीय
शेखपुरा(ईएमएस)। शेखपुरा में मंगलवार की सुबह सडक़ हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 7 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए नालंदा के पावापुरी भेजा गया है। 13 लोगों से भरा ऑटो नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकरा गया। टक्कर आमने-सामने हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों गाडिय़ों की स्पीड 70 से 80 किलोमीटर थी। इस हादसे में मां-बेटी और दादी-पोती की भी मौत हुई है। हादसा नगर थाना क्षेत्र के एकसारी बीघा और कंबल गढ़ गांव के बीच शेखपुरा-सिकंदरा हाईवे पर हुआ है। टक्कर के बाद लोग गाड़ी से उछलकर सडक़ पर जा गिरे। सडक़ पर लाशें बिखर गईं। विनोद उपाध्याय / 25 नवम्बर, 2025