मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फिल्म में ‘रे’ के किरदार में नज़र आ रहे कार्तिक आर्यन पूरी तरह बदले हुए अवतार में दिख रहे हैं अतिरिक्त फिट, अधिक स्ट्रॉन्ग और पहले से कहीं ज्यादा ट्रांसफॉर्म्ड। उनकी चीज़ल्ड बॉडी, चौड़े कंधे और डिफाइंड सिक्स-पैक एब्स देखकर यह साफ हो गया है कि उन्होंने इस किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है। कार्तिक की यह फिजिकल जर्नी फैंस के लिए बेहद प्रेरणादायक मानी जा रही है। शुरुआती दिनों की चॉकलेट-बॉय इमेज से निकलकर आज वह रग्ड, इंटेंस और रिप्ड लुक के साथ नए अवतार में नज़र आ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने यह साबित किया है कि लगातार मेहनत, अनुशासन और समर्पण से न सिर्फ शरीर बदला जा सकता है, बल्कि ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व को भी पूरी तरह नया रूप दिया जा सकता है। टीज़र देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर कार्तिक की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक फैन ने उत्साहित होकर लिखा, “रे, आशा की नई किरण है। उसके जन्मदिन पर ये टीज़र रिलीज होना तो सोने पर सुहागा है।” एक अन्य यूज़र ने कहा, “कार्तिक अपनी नैचुरल ऑरा से फिर स्क्रीन पर चमक रहे हैं।” वहीं एक महिला फैन ने टिप्पणी की, “वह बेहद शानदार और चार्मिंग लग रहे हैं। फीमेल फैंस तो फिर से उन पर फ़िदा हो जाएंगी।” कुछ नेटिज़न्स ने उन्हें नई पीढ़ी का “मास यूथ स्टार” बताया, जबकि कई लोगों ने लिखा कि कार्तिक की स्क्रीन प्रेज़ेंस समय के साथ और भी प्रभावशाली होती जा रही है। उनका मानना है कि कार्तिक ने हर साल अपने अभिनय और पर्सनालिटी दोनों में जबरदस्त सुधार किया है। टीज़र में कार्तिक का फोकस्ड अप्रोच और श्रेडेड लुक यह दर्शाता है कि यह केवल एक ट्रांसफॉर्मेशन नहीं, बल्कि सिनेमाई रेंज को विस्तार देने का उनका ठोस प्रयास है। ‘चंदू चैंपियन’ के लिए किए गए उनके एक्सट्रीम फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने पहले ही सबका ध्यान खींचा था, और अब इस नई फिल्म के लिए उनकी फिटनेस और ट्रेनिंग फिर सुर्खियों में है। सुदामा/ईएमएस 26 नवंबर 2025