मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सफलता से डायरेक्टर मिलाप जावेरी बेहद उत्साहित हैं। जावेरी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के अभिनेता हर्षवर्धन राणे की खुलकर तारीफ की है। इंस्टाग्राम पर हर्षवर्धन की एक तस्वीर शेयर करते हुए जावेरी ने लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अभिनेता की मेहनत और समर्पण की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बहुत कम कलाकार ऐसे होते हैं जो अपने किरदार में इस कदर डूब जाते हैं कि को-राइटर, को-एडिटर और को-डायरेक्टर जैसा योगदान देने लगते हैं, और हर्षवर्धन उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं। मिलाप ने लिखा कि फिल्म रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और यह लगातार ब्लॉकबस्टर की तरह आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि अगर हर्षवर्धन की मर्जी होती, तो वह आज भी मॉनिटर के सामने बैठकर अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के तरीकों पर काम कर रहे होते और साथ ही उन्हें निर्देशन और लेखन में प्रेरणा दे रहे होते। उन्होंने हर्ष के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि अभिनेता का जुनून फिल्म की सफलता की बड़ी वजहों में से एक है। डायरेक्टर की इस दिल छू लेने वाली पोस्ट पर हर्षवर्धन राणे ने भी उतने ही गर्मजोशी और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपने करियर में कभी किसी डायरेक्टर के साथ अगली फिल्म शुरू करने का इतना बेसब्री से इंतजार नहीं किया। हर्षवर्धन ने मिलाप की कहानी कहने की शैली की तारीफ करते हुए कहा कि वह जल्द ही दोबारा ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को उत्सुक हैं, जो टियर-2 और टियर-3 शहरों की असली भावनाओं को पर्दे पर उतारता है। उन्होंने मिलाप जावेरी के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि उनका यकीन सोने जैसा कीमती है और उनका दिल एक हाई-टेम्परेचर भट्टी की तरह है, जो हमेशा ऊर्जा और जुनून से भरा रहता है। इस दोस्ताना बातचीत ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं और फैंस ने दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ की। फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी एक पावरफुल राजनेता के बेटे विक्रमादित्य भोसले और सफल अभिनेत्री अदा रंधावा के बीच जुनूनी प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। सुदामा/ईएमएस 26 नवंबर 2025