नई दिल्ली,(ईएमएस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक द्वारा बाबरी मस्जिद को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक तापमान अब बढ़ता चला जा रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को इस बयान की जहां कड़ी आलोचना की वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया, कि टीएमसी बंगाल में अवैध घुसपैठियों के वोट बैंक पर निर्भर है। पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि टीएमसी विधायकों की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे यह स्पष्ट होता है कि सत्तारूढ़ पार्टी धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी नजर में इस तरह की बयानबाज़ी करने वालों को भारत में रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए। गरिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का गढ़ बन चुका है, जहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज़ मुहैया कराए जा रहे हैं। उनका कहना था, कि टीएमसी इन्हीं वोटों पर निर्भर रहते हुए असंवैधानिक कदमों को बढ़ावा दे रही है। यह विवाद टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की उस घोषणा से उठा जिसमें उन्होंने कहा, कि वे 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। कबीर ने दावा किया कि यह निर्माण तीन वर्षों में पूरा होगा और इसमें विभिन्न मुस्लिम नेताओं की भागीदारी होगी। टीएमसी विधायक के इस बयान के बाद भाजपा ने मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कबीर पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कदम वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण है। हिदायत/ईएमएस 26नवंबर25