एयरपोर्ट से उतरते ही पहुंची खेल मंत्री अरूण साव और भिलाई सांसद बिजय बघेल निवास जीत में दुर्ग सांसद बिजय बघेल की अहम भूमिका दुर्ग, (ईएमएस)। छत्तीसगढ के कोरबा जिले के पाली तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बेलाकछार ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय महिला टीम दूसरी बार महिला वल्र्डकप जीताने वाली संजू देवी आज अपने देश भारत पहुंची और कबडडी ंसंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत बघेल एवं संघ के सभी सदस्यों के साथ रायपुर एयरपोर्ट पहुंची और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं खेलमंत्री अरूण साव के निवास पहुंची जहां मंत्री श्री साव ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके पश्चात वे भिलाई सांसद विजय बघेल के निवास पहुंची जहां सांसद विजय बघेल ने छग की गौरव व देश की शान बताते हुए संजू देवी और पूरी टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ी संजू देवी भव्य स्वागत किया। ज्ञातव्य हो कि भारत को वल्र्डकप जीतने में दुर्ग सांसद विजय बघेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, चयन के लिए जब अचानक बिदेश जाने की बात आई तो सांसद विजय बघेल ने प्रदेश कबडडी संघ के अध्यक्ष शशिकांत बघेल के अनुरोध पर 24 घंटे में पासपोर्ट बनवा कर दिया जिसके कारण वह सलेक्शन के लिए विदेश गई और संजू देवी का भारतीय कबडडी टीम में सलेक्शन हुआ और इस बेटी ने भारत की महिला कबड्डी टीम को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के मार्फत वल्र्डकप जितवाया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि होनहार खिलाड़ी संजूदेवी यादव ने छत्तीसगढ ही नही पूरे हिन्दुस्तान का नाम रौशन किया है। आज हमे इस बेटी का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है और मैं कहूंगा कि छग की बेटिया इस होनहार खिलाडी बेटी से प्रेरणा ले। आज मुझे बेहद खुशी है कि भले ही मै दो बार से सांसद हूं लेकिन मेरे जीवन की भी मूल शुरूआत कबड्डी खेल से ही हुई है। इसलिए मेरी खुशी आज दोगुनी हो गई है। मैं और प्रदेश कबड्डीसंध के जो अभी अध्यक्ष शशिकांत बघेल है हम लोगों ने भी कबड़ी खेल में मध्यप्रदेश सहित कई जगह प्रतियोगिता में गये और कई स्वर्ण और रजत पदक भी दिलवाये। मेरे मन में भी हमेशा खेल की भावना रहता हूं, इसलिए आज मैं रोलबॉल एसोसिएशन, वेटलिफ्टिंग छग का अध्यक्ष और ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष भी हूं। इसलिए खेल से मेरा अटूट लगाव है। हमारे प्रदेश की बिटिया जोआज तक छग में नही हुआ वह सारे रिकार्ड तोड़कर इन्होंने देश के लिए दूसरी बार भारत के लिए एक रिकार्ड बनाया और अन्र्तराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेन आफ द सरीज वल्र्ड चैम्पियनशिप का खिताब जितवाया कर पूरे भारत का गौरव बढाया है। इतनी बडी कीर्तिमान स्थापित कर आज ये बेटी भारत लौटी है। हम इनका और पूरी टीम का स्वागत करते है और बधाई देते है। प्रधानमंत्री भी देश के खिलाडियोंको हमेशा प्रोत्साहित करते है जब बाहर देश कही टीम जाती है तो वे फोन से खिलाड्यिों से बात कर उनको प्रोत्साहित करते है, यदि टीम हार भी जाती है फिर भी उनको प्रोत्साहित करते है कि कोई बात नही तैयारी अभी से शुरू करें और उसे जारी रखे अगली बार जरूर सफलता मिलेगी। इस दौरान ये खिताब भारत की झोली में डालने वाली कबड्डी खिलाउ़ी संजू देवी यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं उसमें मेरे मातापिता का आशीर्वाद और हमारे प्रशिक्षक दिल कुमार राठौर और प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष शशिकांत बघेल, व सांसद विजय बघेल एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग का मुझे भरपूर सहयोग मिला जिसके कारण मुझे प्रशिक्षण बहुत अच्छे से मिला और मैं देश के लिए खेलकर ये खिताब देश के नाम कर सकी। खिलाड़ी संजू देवी ने आगे बताया कि मेरी रूचि कबडडी में बचपन से ही रही। एक प्रश्र का उत्तर देते हुए संजू देवी ने कहा कि राज्य सरकार से भी भरपूर सहयोग मिला। राज्य सरकार में नौकरी करने की मंशा पर कहा कि ये सरकार के उपर है, मेरी इच्छा है कि मैं इसी प्रकार खेल के क्षेत्र में ही तरक्की करू और देश के लिए खेलू। ़ इस अवसर पर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आज जो भारत की झोली में ये छग की बेटी वल्र्डचैम्पियनशिप कप जो लाई है, उसमें सांसद विजय बघेल का बडा योगदान है जब इसके सलेक्शन के लिए अचानक विदेश से बुलावा आया तो इनके पास पासपोर्ट नही था इस समय बिजय बघेल ने मात्र 24 घंटे में पासपोर्ट बनवाकर दिये जिसके कारण संजूदेवी विदेश जा सकी और भारतीय टीम में शामिल हो सकी। जिस प्रकार राज्य सरकार अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी शबा अंजुम को डीएसपी पद पर नौकरी दी उसी प्रकार खिलाडी संजू देवी को भी राज्य सरकार में नौकरी मिलने का कोई ऑफर आया है के प्रश्र पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत बघेल ने कहा कि अभी राज्य सरकार से इस प्रकार का कोई ऑफर नही है लेकिन रेलवे जरूर अपने यहां नौकरी देने और रेलवे की टीम से खेलने का ऑफर दी है लेकिन रेलवे को अभी जबाब नही दिया गया है इसलिए कि हम लोग चाहते है कि ये होनहान खिलाड़ी छग से खेले और छग का नामत रौशन करे यदि राज्य सरकार नौकरी नही देगी तब रेलवे में नौकरी के लिए सोचा जायेगा वेसे आज शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संजू देवी को स्वागत करने के लिए अपने निवास आमंत्रित किया है । सांसद निवास में इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी भाटिया के साथ ही कई गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गांव की निवासी संजू देवी के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने महिला कबडडी टीम ने वल्र्डकप जीत कर पूरे भारत को गौरवान्वित की है। भारत की महिला टीम पूर्व की भांति अपना दबदबा कायम रखते हुए सोमवार को यहां लगातार दूसरी बार वल्र्डकप जीतने में कामयाब हुई है। यहां खेले गये फाईनल में भारतीय महिला टीम ने चीनी ताईपे को 35-28 से शकस्त दी। खाास बात यह है कि भारतीय टीम ने इस पूरे मैच में अजेय रहते हुए यह खिताब जीती है। इससे पूर्व भारत ने सन 2012 में टूर्नामेंट की मेजबानी बिहार के पटना में की थी उसमें भी भारतीय महिला टीम वल्र्डकप जीतने में सफल हुई थी। एक बैल के मरजाने पर उसकी जगह स्वयं लगकर की है अपने खेत की जुताई बेहद गरीब और मजदूर परिवार की बेटी संजू देवी यादव के पिता रामजी यादव के अनुसार उनके यहां खेती के लिए दो बैल थे और जब एक बैल मर गया तो दूसरा बैल खरीदने के लिए राशि नही थी तो उस समय यही संजू देवी दूसरे बैल की जगह नागर में लगकर खेत जुताई तक की है। संजू देवी का एक छोटा भाई प्रेमप्रकाश है और संजू देवी एकलौती उस घर की बिटिया है और अभी इस साल वह बीए फाईनल की परीक्षा देने वाली है। ईएमएस / 26/11/2025