दुर्ग, (ईएमएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार की रात्रि में सांसद श्री विजय बघेल के पुत्र चि. सौरभ के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने भिलाई पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय ने सांसद श्री बघेल के परिजनों से भेंट कर वर-वधु चि. सौरभ एवं सौ. कां. पल्लवी को सुखमय दाम्पत्य जीवन की आशीर्वाद दिये। इस दौरान खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, अनसूचित जाति विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पिछड़ा एवं अन्य वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक श्री ललित चन्द्राकर, जिला भाजपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, पूर्व भिलाई भाजपाध्यक्ष एवं पार्षद महेश वर्मा, भी साथ मौजूद थे। ईएमएस / 26/11/2025