नई दिल्ली (ईएमएस)। हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स सेडान ऑक्टेविया आरएस ने लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया है। स्कोडा ऑक्टेविया आरएस अपनी चौथी पीढ़ी का परफॉर्मेंस मॉडल है जिसे खासतौर पर ड्राइविंग के दीवानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह कार पावर, हैंडलिंग और प्रीमियम फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती है। इसमें 2.0-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 261 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है। तेज, स्मूद और अत्यंत रिस्पॉन्सिव ड्राइविंग इस कार का मुख्य आकर्षण है, जिसे भारतीय एंथूजियास्ट्स ने हाथों-हाथ अपनाया। डिजाइन की बात करें तो ऑक्टेविया आरएस में ऑल-एलईडी लाइटिंग, ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स, स्पोर्टी लो-स्लंग स्टांस और आरएस बैजिंग मिलती है, जो इसकी पावरफुल पहचान को तुरंत दर्शाती है। इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम, रेड स्टिचिंग वाली स्पोर्ट सीट्स, डुअल डिजिटल डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले तथा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। ऑक्टेविया आरएस की सफलता यह साबित करती है कि भारत में परफॉर्मेंस सेडान का क्रेज अभी भी जीवित है और रोमांचक ड्राइविंग का शौक रखने वाले खरीदार बड़ी संख्या में मौजूद हैं। 100 यूनिट्स का एक ही दिन में बिक जाना अपने आप में एक रिकॉर्ड कम नहीं है। स्कोडा ऑटो इंडिया कंपनी ने हाल ही में स्पोर्ट्स सेडान ऑक्टेविया आरएस की कीमत 49.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) घोषित की थी। कीमत सामने आते ही इस कार को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और सीबीयू रूट से आई इसकी सभी 100 यूनिट्स महज पहले ही दिन में पूरी तरह बिक गईं। अब स्कोडा ने देशभर में इस लिमिटेड-एडिशन सेडान की डिलीवरी शुरू कर दी है। सुदामा/ईएमएस 27 नवंबर 2025