नईदिल्ली (ईएमएस)। ऐपल जल्द ही अपने अफोर्डेबल लाइनअप में एक नया मॉडल आईफोन 17ई लांच करने जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार यह फोन 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है और यह मौजूदा आईफोन 16ई का सक्सेसर होगा।रिपोर्ट इंडस्ट्री सप्लाई चेन सिग्नल के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें आने वाले बजट आईफोन्स के कई अहम फीचर्स का उल्लेख है। सबसे बड़ा अपग्रेड इसके फ्रंट कैमरे में देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि फोन में 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज सपोर्ट वाला सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जो आईफोन 17 सीरीज़ के मुख्य कैमरा सेटअप जैसा होगा। इसके साथ ही इसमें ऐपल का अगली पीढ़ी का ए 19 चिपसेट मिल सकता है, जिससे परफॉर्मेंस के मामले में बजट और फ्लैगशिप आईफोन्स के बीच का अंतर काफी कम हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली बार किसी ‘ई’ मॉडल में नॉच की जगह डायनामिक आइलैंड डिज़ाइन दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में नया सी 1 मॉडेम और एन 1 वायरलेस चिप शामिल हो सकता है, जो पीयर-टू-पीयर डेटा ट्रांसफर को तेज और एनर्जी इफिशिएंट बनाएगा। सुदामा/ईएमएस 27 नवंबर 2025