मुंबई (ईएमएस)। बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा अखंडा 2: थांडव 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की प्रमोशन टीम ने पूरे भारत में बड़े स्तर पर प्रचार अभियान चलाया है। नंदमुरी बालकृष्ण और मास एंटरटेनमेंट के महारथी बॉयपाटी श्रीनु की इस फिल्म के पहले जारी किए गए गानों और टीज़र ने दर्शकों में रोमांच बढ़ा दिया था, और बेंगलुरु में जारी हुआ थिएटर ट्रेलर इस उत्सुकता को कहीं ज्यादा बढ़ाकर ले गया। लॉन्च इवेंट में कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार की मौजूदगी ने माहौल और खास बना दिया। ट्रेलर की शुरुआत एक चेतावनी भरे सुर से होती है कुछ ताकतें भारत की आध्यात्मिक जड़ों को मिटाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे देश में भय और भ्रम फैल सके। लेकिन इसी अंधेरे के बीच एक दिव्य शक्ति उभरती है अखंडा, जो आग की तरह प्रकट होकर धर्म और राष्ट्र के विरुद्ध खड़ी बुरी शक्तियों का अंत करने को तैयार है। बॉयपाटी श्रीनु इस बार और भी व्यापक पैमाने और साहसी दृष्टि के साथ कहानी कह रहे हैं। अखंडा 2 का कैनवास सिर्फ भारत की सीमाओं तक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आध्यात्मिक ऊर्जा के अनोखे संयोजन को छूता है, जिसमें कुंभ मेले का भव्य दृश्य ट्रेलर की खास पहचान बन जाता है। बालकृष्ण का अखंडा अवतार पहले से कहीं अधिक उग्र, शक्तिशाली और दिव्य दिखाई देता है। डुअल रोल में वे दोनों पात्रों को अलग पहचान देते हैं, लेकिन अखंडा का रूप स्क्रीन पर एक महाशक्ति की तरह हावी रहता है। आधी पिनिसेट्टी एक प्रभावशाली विलेन के रूप में नजर आते हैं, जबकि साम्युक्ता लीड रोल में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराती हैं। हर्षाली मल्होत्रा का छोटा लेकिन प्रभावशाली हिस्सा कहानी में भावनात्मक स्पर्श जोड़ता है। तकनीकी स्तर पर फिल्म बेहद दमदार दिखती है। सिनेमैटोग्राफर सी. रामप्रसाद और संतोष डी. डेटके ने हर फ्रेम को भव्यता से सजाया है। एस. थमन का बैकग्राउंड स्कोर पूरे ट्रेलर में ऊर्जा भर देता है और एक बड़े उत्सव जैसा माहौल बनाता है। प्रोडक्शन डिजाइन, स्टंट कोरियोग्राफी और एडिटिंग मिलकर इस ट्रेलर को एक ‘एनबीके स्टाइल सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसा प्रभाव देते हैं। सुदामा/ईएमएस 27 नवंबर 2025