हजारीबाग (ईएमएस)। झारखंड के हजारीबाग में अगले माह घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी का आयोजन होगा। ये पहली बार है जब हजारीबाग में कूच बिहार ट्रॉफी खेली जाएगी। ये टूर्नोंमेंट 8 से 11 दिसंबर तक संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके एलीट ग्रुप में झारखंड और केरल के बीच मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां जारी हैं। हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने कहा है कि कूच बिहार ट्रॉफी की मेजबानी हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के लिए गर्व की बात है। इससे आने वाले दिनों में दो राज्यों के खिलाड़ी हजारीबाग में क्रिकेट खेलते दिखेंगे। इससे यहां के खिलाड़ियों को उनके अनुभवों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। बीसीसीआई ने साल 2025-26 सत्र के लिए 77 मैचों की जिम्मेदारी झारखंड को दी है। इन्हीं में से एक मैच हजारीबाग में होगा। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने कहा है कि यह उनके पुराने सपने के पूरे होने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि इससे हजारीबाग के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के मैचों को खेलने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही शहर भी खेल के क्षेत्र में उभरेगा। इस टूर्नोंमेंट के लिए संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पांच नई टर्फ विकेट तैयार की गई है। इसके अलावा चार अभ्यास विकेट बनाए गए हैं। साइड स्क्रीन को ठीक किया गया है। पिच के दोनों ओर वीडियो विश्लेषण के लिए प्लेटफार्म तैयार किया गया है। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम और अंपायर रूम को राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से बेहतर बनाया गया है। गिरजा/ईएमएस 27 नवंबर 2025