मनोरंजन
28-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में गोवा में आयोजित आईएफएफआई के एक सेमिनार में फिल्ममेकर सुभाष घई ने अपनी बड़ी बेटी मेघना घई ने व्हिस्लिंग वुड्स की ओर से शिरकत की थी। इसके बाद सुभाष घई ने अपनी बेटी और व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल की प्रेसिडेंट मेघना घई पुरी के प्रति गर्व व्यक्त करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की। उनके भाषण से प्रभावित होकर सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर सेमिनार की तस्वीर साझा की और भावुक होकर लिखा कि उन्हें अपने छात्रों और मेघना पर बेहद गर्व है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आईएफएफआई गोवा को बधाई, जिन्होंने भारत के शीर्ष तीन फिल्म स्कूलों के बीच संवाद का अवसर दिया। इसका उद्देश्य आने वाली एआई और एएसआई पीढ़ियों के लिए ऐसा टैलेंट तैयार करना है, जो भारतीय कहानियों को वैश्विक मंच तक पहुंचा सके।” आगे उन्होंने मेघना के भाषण की सराहना करते हुए लिखा, “भगवान आप सबको आशीर्वाद दें।” सुभाष घई की दो बेटियां हैं मेघना और मुस्कान। बता दें कि 1978 में लंबे समय तक संतान न होने के कारण उन्होंने अपने भाई से मेघना को गोद लिया था। बाद में 2000 में उनके घर बायोलॉजिकल बेटी मुस्कान का जन्म हुआ। सुभाष घई ने कई दशकों तक अपनी फिल्मों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। ‘कालीचरण’, ‘हीरो’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’ और ‘ताल’ उनकी यादगार फिल्मों में शामिल हैं। उनकी सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म ‘इकबाल’ भी काफी सराही गई थी। व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल जिसका नेतृत्व मेघना करती हैं आज देश के शीर्ष फिल्म स्कूलों में गिना जाता है। हाल ही में इस संस्थान के छात्रों ने शॉर्ट फिल्म ‘रॉकेटशिप’ लॉन्च की, जिसमें अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई हमेशा से नए कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले युवाओं को प्रेरित करने के लिए जाने जाते हैं। सुदामा/ईएमएस 28 नवंबर 2025