राज्य
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला आरटीओ विभाग के अमले ने परिवहन निरीक्षक पंचम सिंह के नेतृत्व में जिले की सड़क से बिलासपुर के लिए चलने वाली यात्री बसों की जांच की। 5 यात्री बसों पर संबंधित विभाग की टीम ने कार्रवाई की और 9 हजार जुर्माना लगाया। यात्रियों से अधिक किराए की वसूली व बसों में किराया सूची चस्पा नहीं करने के मामले में आरटीओ विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यात्री बसों के संचालन में नियमों का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी है। 28 नवंबर / मित्तल