खेल
28-Nov-2025


कमिंस और हेजलवुड शामिल नहीं दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 4 दिसंबर से शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी थी। दिन-रात का दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपने दल में कोई बदलाव नहीं करते हुए पहले टेस्ट में खेले खिलाड़ियों को ही इस मैच के लिए रखा है। इससे साफ है कि चोट से उबर रहे नियमित कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को इसमें जगह नहीं मिली है और पहले टेस्ट में कप्तान रहे स्टीव स्मिथ इस मैच में भी टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे। कमिंस हालांकि टीम के साथ बने रहेंगे पर खेलेंगे नहीं। वहीं हेजलवुड भी अभी तक हैमस्ट्रिंग के दर्द से नहीं उबरे हैं। इससे साफ है कि बैक-अप तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट इस मैच में भी बने रहेंगे। डॉगेट ने अपने पहले ही टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरे टेस्ट के लिए टीम में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर को शामिल किया गया है। वहीं अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी दूसरे टेस्ट के लिए टीम में रखा गया है हालांकि मैच से पहले उन्हें फिटनेस जांच से गुजरना होगा। ख्वाजा को पर्थ टेस्ट के दौरान बैक स्पैजम हुआ था जिस कारण से वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाये थे। ख्वाजा अगर फिट नहीं पाए जाते हैं तो उनकी जगह पर ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर और बैक-अप बैटर जोश इंग्लिस को शामिल किया जा सकता है। दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर। गिरजा/ईएमएस 28 नवंबर 2025