इन्दौर (ईएमएस) बायपास स्थित सम्पत पैलेस गार्डन पर आगामी 3 जनवरी को मां शाकंभरी देवी सकराय माताजी का 26वां जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान प्रसिद्ध परंपरागत तांडव आरती भी होगी। आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम संयोजक प्रभारी गोपाल आग्रवाल, रामप्रसाद सॉथलिया एवं जयेश अग्रवाल ने बताया कि साग-सब्जी, फल-फूल उपलब्ध कराने वाली मां शाकंभरी देवी सकराय माताजी का 26वेंं जयंती महोत्सव का शुभारंभ आचार्य प. प्रद्युम्न दीक्षित एवं अन्य आचार्यों ने निर्देशन में 3 जनवरी को सुबह 9 बजे स्थापना एवं मंडल पूजन के साथ होगा। दोपहर 2 बजे से मां शाकंभरी का मंगल पाठ प्रारंभ होगा, जिसका आयोजन सरोज ऐरन, विमलादेवी धानुका, पुष्पादेवी खंडेलवाल, मुकेश आग्रवाल और शिमला देवी अग्रवाल की सहभागिता में प्रख्यात मंगल पाठ गायिका ममता गर्ग द्वारा किया जाएगा। सायं 6.45 बजे परंपरागत तांडव आरती पं. विश्वजीत महाराज के सानिध्य एवं मां नर्मदा की आरती उज्जैन के पं. नंदू गुरु की टीम द्वारा की जाएगी। महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आनन्द पुरोहित/ 28 नवंबर 2025