28-Nov-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड जुड़ गया है। बाबर श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के 8वें मुकाबले में खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। इससे वह पाक की ओर से टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं। बाबर अपने करियर में 10वीं बार शून्य पर ही आउट हो गये। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और उमर अकमल भी टी20 क्रिकेट में 10 बार 0 पर आउट हुएा हैं। बाबर पिछली 9 टी20 पारियों में 4 बार खाता नहीं खोल पाये थे। वहीं शाहिद अफरीदी 8 बार शून्य पर आउट हुए थे। वहीं शीर्ष-7 बल्लेबाजों द्वारा घर पर सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में बाबर ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है। भारत के रोहित अपनी धरती पर 5 बार 0 पर आउट हुए थे। बाबर अपनी धरती पर 6 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं दसुन शनाका इस सूची में 7 बार शून्य पर आउट हुए हैं। गिरजा/ईएमएस 28 नवंबर 2025