जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर मंडल पश्चिम मध्य रेल में आज 30 नवम्बर को 16 रेल अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे. इस अवसर पर शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सेवानिवृत्ति कार्याक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा की विशेष उपस्थिति में किया गया. उन्होंने रेलकर्मियों को सेवानिवृत्ति से संबंधित दस्तावेज तथा गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किये । सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में सुनील कुमार चौरसिया, विपिन कुमार, श्यामाराम, राजीव कुमार, विपिन कुमार प्रसाद, मुन्नालाल सहित सभी रेलकर्मियों को उनकी सेवा निवृत्ति पर रेल प्रशासन के द्वारा शुभकामनाएँ दी गई। इस अवसर पर मंडल वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रजनीकात साहू, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) शची पत्ति नंदन एवं सहायक मंडल वित्त प्रबंधक के. पी. सिंह के साथ कार्मिक एवं लेखा विभाग के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा। सुनील साहू / शहबाज / 28 नवंबर 2025/ 07.00