नगरीय निकाय मंडला में किए जा रहे मनमानी से निर्माण कार्य, शहर के फुटपाथ पर पसरा अतिक्रमण मण्डला (ईएमएस)। नगर पालिका परिषद मंडला के द्वारा पिछले तीन साल से मनमानी से निर्माण कार्य किए जा रहे है। लाखो रूपए खर्च कर सड़को का चौड़ीकरण किया गया लेकिन यातायात की समस्या से निजात नहीं मिला। नेहरू स्मारक से लेकर बिङ्क्षझया तिराहा तक सड़क पर काम ही नहीं किया गया और इसके फुटपाथ पर पेवर ब्लाक लगाए जा रहे है। सड़क जगह जगह गढ्डे है। सीवरेज लाइन के चलते सड़क उखड़ी है। इसके बाद भी पेवर ब्लाक लगाकर लाखो रूपए की खर्च किए जा रहे है। आमजनो में मनमानी से चल रहे निर्माण कार्यो को लेकर रोष देखा जा रहा है। बताया गया है कि निर्माण कार्यो की आड़ में लाखो रूपए खर्च करने वाली नगर पालिका परिषद मंडला के एक भी काम समय पर पूर्ण नहीं हो रहे है। नगरीय निकाय के कामो में हद दर्जे की मनमानी चल रही है। नेहरू स्मारक से लेकर बिझिंया तिराहा तक सड़क दुर्दशा का शिकार है। पूरी सड़क खस्ताहाल है जगह जगह गढ्डे बन गए है। सीवरेज लाइन बिछाने के बाद उखड़ी सड़क पर आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है। यहां नगरीय निकाय के द्वारा सड़क सुधार कार्य छोड़ कर दोनो ओर फुटपाथ पर पेवर ब्लाक लगाए जा रहे है। ये पेवर ब्लाक लगाने पर नगरीय निकाय मंडला के द्वारा पचास लाख रूपए खर्च किए जा रहे है। निर्माण कार्य भी घटिया स्तर का है। फुटपाथ पर अतिक्रमण नगरीय निकाय मंडला के द्वारा तीन सड़को पर पेवर ब्लाक लगाने काम कर रही है। इन सड़को के फुटपाथ पर पहले से ही दुकानदारो व ठेले वाले का कब्जा है। फुटपाथ पर पेवर ब्लाक लगाए गए है। आधा अधूरा काम किया गया और भुगतान पूरा कर दिया गया। बस स्टेंड व ज्ञानदीप सड़क के फुटपाथ पर पेवर ब्लाक लगाने के बाद अतिक्रमण कर लिया गया है। निर्माण होने के बाद नगर पालिका के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही फुटपाथ रिक्त कराया गया है। इस वजह से पेवर ब्लाक लगाने का कोई औचित्य समझ नहीं आ रहा है। कच्छप गति से काम लालीपुर से बस स्टेंड मार्ग पर पिछले दो साल से फुटपाथ पेवर ब्लाक लगाने का काम चल रहा है। ठेकेदार के द्वारा घटिया स्तर का काम किया जा रहा है। यहां तक पचास मीट र में पेवर ब् लाक लगाने के बाद काम बंद कर दिया जाता है। अभी निर्मला स्कूल के सामने अधूरा काम छोड़ दिया गया है। नगरीय निकाय के निर्माण व विकास कार्यो को देखने के लिए कोई धनीधौरी नहीं है। इसके चलते ठेकेदार के द्वारा मनमानी की जा रही है। ईएमएस / 28/11/2025