जबलपुर, (ईएमएस)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के अधीक्षण अभियंता सिविल अजस्त्र गुप्ता को 40 वर्षों की सेवा के उपरांत शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता अजस्त्र गुप्ता को मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता, पीके जैन, संजीव खरे व अखिलेश अग्रवाल ने शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदाई कार्यक्रम में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संजीव खरे, मुख्य महाप्रबंधक पीके जैन, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक अखिलेश अग्रवाल, अनुराग नायक, डा. सुनील वर्मा, अतिरिक्त निदेशक सतीश दिघे, महाप्रबंधक निशांत सिसोदिया, अनिंद्य खरे, श्रीकांत भड़कामकर, नितिन खत्री, रवीन्द्र कुमार खरे, धर्मेन्द्र वर्मा, पराग मिश्रा, अजीत उइके सहित अन्य अभियंता उपस्थित थे। सुनील साहू / शहबाज / 28 नवंबर 2025/ 07.00