देशभर से जबलपुर आ रहे जैन धर्मावलंबी जबलपुर, (ईएमएस)। श्री 1008 श्री मज्जिनेंद्र चौबीसी जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महायज्ञ कल 30 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक बड्डा दादा ग्राउंड मेडिकल के पास आयोजित किया जा रहा है. पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव में आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य मिलने जा रहा है. इस आशय की जानकारी यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान पंचकल्याणक के प्रचारमंत्री संजय चौधरी एवं सुबोध कामरेड ने दी. उन्होंने बताया कि बड्डा दादा मैदान में हो रहे इस महायज्ञ में देश भर से जैन धर्मावलंबी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर आयोजन समिति और प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. पंचकल्याणक प्रतिष्ठा आयोजन के अध्यक्ष अरविंद भाईजी एवं कार्याध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि रविवार 30 नवंबर को ध्वजारोहण एवं घट शोभा यात्रा के बाद आचार्य श्री के प्रवचन से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इस पांच दिवसीय आयोजन में अभिषेक शांतिधारा, पूजन, शॉस्त्र प्रवचन,सौ धर्म इंद्र की महासभा,गर्भ कल्याणक,माता की गोद भराई, प्रभु का अवतार, जन्म कल्याणक, तप कल्याणक,ज्ञान कल्याणक,प्रभु का मोक्ष गमन याने मोक्ष कल्याणक भगवान का निर्वाण उत्सव विश्व शांति महायज्ञ की पूर्णाहुति,हवन विसर्जन क्रियाएं होंगी। स्वर्ण रथ भी शामिल होगा.. पूर्व दयोदय अध्यक्ष सतीश नेता ने बताया कि इस पंच कल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव में 7 रथों की भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही हैं जिसमें 6 रजत रथ एवं अजमेर से बुलाए जा रहे हैं. स्वर्ण रथ भी आयोजन की शोभा बनेंगे। प्रचार मंत्री द्वय संजय चौधरी,सुबोध कामरेड ने बताया कि गजरथ पंचकल्याणक जैन दर्शन का महा महोत्सव हैं, जिसमें वर्णित मंचीय कथानक से संसारी आत्मा भी मोक्षमार्ग चुनकर नर से नारायण बन सकती हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे । भव्य पिच्छिका परिवर्तन 2 को .. गजरथ संयोजक कमलेश कक्का एवं दयोदय अध्यक्ष नीलेश जैन ने बताया कि रविवार 2 दिसंबर को आचार्य श्री ससंघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह आयोजित किया जायेगा साथ ही विगत चतुर्मास के मंगल कलशो का भी आवंटन पात्रों को किया जायेगा। इस अवसर पर पिसनहारी तीर्थ के अध्यक्ष राजेंद्र मम्मा नवयुवक सभा अध्यक्ष, गौरव जैन,मंजेश जैन,बजाजी मंदिर के दीना जैन लोहा, शिवनगर से सुनील मंगलाहट, पिसनहारी तीर्थ के राजू साइकिल,एड.संदेश जैन सहित गणमान्य समाज सेवी उपस्थित थे। सुनील साहू / शहबाज / 28 नवंबर 2025/ 07.00