राज्य
28-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) एक निर्माणाधीन मकान में चार दिन पहले हुए एक दर्दनाक हादसे में वहां काम कर रहे इलेक्ट्रिशियन को करंट लग गया था आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला चंदननगर थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर का है। मामले में बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिशियन को निर्माणाधीन मकान में झिरी करने के दौरान करंट लगा था जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया उसे तुरंत उपचार हेतु चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। चंदननगर थाना पुलिस के अनुसार घटना 23 नवंबर को प्रतापनगर चोइथराम नेत्रालय के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान में समीर पिता पवन सोलंकी उम्र उन्नीस साल निवासी अरिहंत नगर, सिहांसा में मशीन से झिरी करने गया था। इस दौरान तार में कट लगे होने से उसे करंट लग गया और वह झुलस गया। उसे उपचार के लिए ठेकेदार और अन्य साथियों ने अस्पताल भेजा। परिवार के लोगों ने बताया कि समीर को ठेकेदार राजेश ठाकुर अपने साथ लेकर गया था। मकान मालिक का नाम सूरज है। पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि समीर के पिता की एक माह पहले ही मौत हुई थी। 23 नवंबर को इसके लिए जागरण रखा गया था। दिन में बाजार करके समीर घर पहुंचा था। वह अपने बड़े भाई के साथ था। तभी ठेकेदार राजेश ठाकुर आया और कुछ देर का काम कर वापस आने की बात कही और उसे साथ लेकर गया। लेकिन वहां हादसा हो गया। परिवार ने ठेकेदार और मकान मालिक पर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 28 नवंबर 2025