मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र इन दिनों स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर सुर्खियों में है, यहां एक तरफ चुनाव प्रचार का दौर जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जो बिना वजह भी सुर्खियों में छा जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे को शिरडी एयरपोर्ट पर तेज भागते हुए देखा जा सकता है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि शिंदे दौड़ लगा रहे हैं। दरअसल, शिंदे को गुरुवार शाम संगमनेर में एक जनसभा को संबोधित करना था। ऐसे में जब वे शिरडी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो संगमनेर की जनसभा में पहुंचने के लिए चंद मिनट ही बचे थे। बस फिर क्या था, डिप्टी सीएम साहब ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तेज दौड़ लगा दी। अब जब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दौड़ रहे तो उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी भी दौड़ने को मजबूर हो गए। किसी ने इस पल का वीडियो बना लिया और फिर वह तेजी से वायरल हो गया। 2 दिसंबर को वोटिंग और 3 को मतगणना महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव की तय तारीखों के अनुसार 2 दिसंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को मतगणना होनी हैं। 246 नगर परिषदें और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान व नतीजे आने हैं। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा करते हुए तारीखों का ऐलान कर दिया है। हिदायत/ईएमएस 28नवंबर25