राज्य
28-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) एसजीएसआईटीएस कॉलेज के स्वर्ण जयंती सभागृह में संस्था विश्वम द्वारा स्वदेशी अभियान के प्रणेता राजीव दीक्षित की स्मृति में आज 29 नवंबर को शाम छह बजे से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय (दिल्ली) एवं डॉ. गौतम खट्टर (हरिद्वार) भारत भाग्य विधाता विषय पर व्याख्यान देंगे।होगा। राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया संस्था विगत 12 वर्षों से स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में शहर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वदेशी चिकित्सा, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 28 नवंबर 2025