राज्य
28-Nov-2025
...


28bpl07 सांसद ने किया ‘हेमराज निषाद’ द्वार का लोकार्पण भोपाल(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आलोक शर्मा ने भाजपा बस स्टैंड मंडल के युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री स्वर्गीय हेमराज निषाद के नाम पर जेपी नगर में द्वार का लोकार्पण किया। विगत दिवस भाजपा उत्तर विधानसभा के कर्मठ कार्यकर्ता स्वर्गीय हेमराज निषाद का दुखद निधन हो गया था। सांसद आलोक शर्मा ने स्वर्गीय हेमराज निषाद के कार्यक्षेत्र जेपी नगर में उनके नाम पर “हेमराज द्वार“ का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हेमराज निषाद ने अपने परिश्रम से पार्टी को आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया था। उनका निधन भाजपा के लिए अपूरर्णीय क्षति है। इस अवसर पर भोपाल संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, भाजपा नेता अभय पंडित, विधानसभा प्रभारी पंकज चौकसे, एमआईसी सदस्य मनोज राठौर, पार्षद शैलेश साहू, देवेंद्र भार्गव, मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिओम आसेरी, मंडल अध्यक्ष सूरज भदौरिया, वरुण गुप्ता, अजय राहुल सहित उत्तर विधानसभा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। हरि प्रसाद पाल / 28 नवम्बर, 2025