:: 164 शिकायतों में से अधिकांश का तत्काल निराकरण – आयोग ने शुरू की “राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” पहल :: इंदौर (ईएमएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की विशेष उपस्थिति में इंदौर में व्यापक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। रहाटकर ने बताया कि आयोग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निराकरण करना है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आयोग ने हाल ही में “राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” पहल की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत आयोग उन महिलाओं तक खुद पहुंच रहा है, जो अपनी शिकायत लेकर आयोग तक नहीं पहुंच पाती हैं। इसी सिलसिले में आज इंदौर में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि बीते चार–पांच महीनों में पूरे देश में 75 से अधिक जनसुनवाइयाँ आयोजित की गई हैं और इनका सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से लगभग 60 प्रतिशत शिकायतों का समाधान स्थल पर ही हो जाता है, जबकि शेष 30–40 प्रतिशत मामलों में काउंसलिंग और मेडिएशन की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे मामलों पर भी निरंतर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि इंदौर में राष्ट्रीय महिला आयोग को कुल 164 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से अनेक का समाधान आयोग के आगमन से पूर्व ही हो गया। आज की जनसुनवाई में 40 शिकायतों का प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए चयन किया गया। इन शिकायतों में प्रमुख रूप से सेक्सुअल हैरेसमेंट, रेप और अटेम्प्ट टू रेप, दहेज उत्पीड़न, सायबर क्राइम आदि से जुड़े थे। अधिकांश प्रकरण निराकृत किये गये, जबकि शेष के लिये समय-सीमा तय की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान 30 वॉक-इन शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिनकी सुनवाई तुरंत प्रारंभ कर दी गई। रहाटकर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों की सुनवाई जल्द कर पीड़ित महिलाओं को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का यह सिलसिला आगे भी इसी संवेदनशीलता के साथ जारी रहेगा। प्रकाश/28 नवम्बर 2025