राष्ट्रीय
28-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और अमेरिका के बीच 7,995 करोड़ रुपए का रक्षा समझौता भारतीय नौसेना के एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए किया गया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अमेरिकी सरकार के साथ 7,995 करोड़ रुपए मूल्य के दो ‘लेटर्स ऑफ ऑफर एंड एक्सेप्टेंस’ पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह समझौता भारतीय नौसेना के एमएच-60आर मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर बेड़े को फॉलो-ऑन सपोर्ट और फॉलो-ऑन सप्लाई सपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए है। नई दिल्ली में शुक्रवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह अनुबंध अमेरिका के फॉरेन मिलिटरी सेल्स कार्यक्रम के तहत निष्पादित हुआ। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह सस्टेनमेंट सपोर्ट पैकेज नौसेना के एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों के लिए व्यापक रखरखाव और समर्थन प्रणाली प्रदान करेगा। इसमें हेलीकॉप्टर के स्पेयर्स और सपोर्ट उपकरणों की आपूर्ति, प्रोडक्शन सपोर्ट व प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता प्रदान करना शामिल है। इसके अलावा आवश्यक पुर्जों की मरम्मत और आपूर्ति भी इस समझौते का हिस्सा है। समझौते के तहत भारत में इंटरमीडिएट लेवल रिपेयर सुविधाओं और पीरियॉडिक मेंटेनेंस इंस्पेक्शन सुविधाओं की स्थापना की जाएगी। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इन सुविधाओं का देश में विकास लंबी अवधि में आत्मनिर्भरता को बढ़ाएगा। इसके साथ ही यह कई आवश्यक वस्तुओं के लिए अमेरिकी सरकार पर निर्भरता कम करेगा। इससे एमएसएमई और भारतीय कंपनियों को भी रक्षा उत्पादों और सेवाओं के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों की क्षमता में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। सुबोध/२८-११-२०२५