:: पुलिस अधिकारियों को निर्देश – प्रत्येक प्रकरण में पीड़ित को न्याय और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हो संवेदनशील पहल :: इंदौर (ईएमएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों के मामलों को गुणवत्ता के आधार पर त्वरित रूप से निराकृत किए जाने के हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक प्रकरण में पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना तथा दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में प्रभावी और संवेदनशील पहल होना चाहिए। रहाटकर आज इंदौर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में इंदौर आईजी अनुराग, पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह, संभाग के डीआईजी, विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। आयोग की अध्यक्ष रहाटकर ने कहा कि पुलिस अधिकारियों का दायित्व है कि वे महिलाओं से जुड़े अपराधों के मामलों को अत्यंत गंभीरता से लें। महिला संबंधी गंभीर अपराधों के प्रकरणों को तुरंत संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए तथा उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग को भी प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा भेजे गए प्रकरणों में भी प्रभावी एवं प्रेरित कार्रवाई सुनिश्चित करना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं से जुड़े छोटे विवादात्मक और पारिवारिक प्रकरणों के निराकरण में काउंसलिंग की अहम भूमिका है, इसलिए ऐसे मामलों में परामर्शात्मक समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाए। जरूरतमंद एवं पीड़ित महिलाओं को आवश्यक विधिक सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में भी पुलिस प्रशासन द्वारा सक्रिय भूमिका निभाए जाने की आवश्यकता है। प्रकाश/28 नवम्बर 2025