44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आईआईटीएफ 2025 में पवेलियन के शानदार डिजाइन, इमर्सिव डिजिटल एक्सपीरियंस और भारत के बदलते एविएशन इकोसिस्टम को असरदार तरीके से दिखाया देहरादून (ईएमएस)। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आईआईटीएफ 2025 में अपनी शानदार भागीदारी पूरी की। एक शानदार क्लोजिंग सेरेमनी के साथ पवेलियन के शानदार डिजाइन, इमर्सिव डिजिटल एक्सपीरियंस और भारत के बदलते एविएशन इकोसिस्टम को असरदार तरीके से दिखाने के लिए पीएसयू कैटेगरी में प्रतिष्ठित गोल्ड अवार्ड जीता। इस अवसर पर एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार ने भारत की एविएशन तरक्की को दिखाने के अपने इनोवेटिव तरीके के लिए इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. नीरज खारवाल से यह अवार्ड लिया। एक भारत, श्रेष्ठ भारत थीम पर बने इस पवेलियन को बहुत तारीफ मिली और इसने विजिटर्स और स्टूडेंट्स में देशभक्ति का जोश भरकर वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस दौरान पूरे मेले में, पवेलियन ने अपने फ्यूचरिस्टिक एलईडी आर्चवे, डायनामिक एनामॉर्फिक डिस्प्ले वॉल और इंटरैक्टिव टच कियोस्क से आए लोगों का मन मोह लिया, जिनमें यूडीएएन स्टार्ट-अप पॉलिसी, एएआईदृरूट्स एशिया 2025 और इंडिया के एयर कनेक्टिविटी मैप जैसी खास पहल शामिल थीं। एयरपोर्ट को कल्चरल और आर्किटेक्चरल आइकॉन के तौर पर दिखाने वाली एक डिजिटल फ्लिप बुक ने पवेलियन की अपील को और बढ़ा दिया। इस दौरान विजिटर्स को एयर क्विज और एआई-पावर्ड सेल्फी जोन जैसी एक्टिविटीज के जरिए और भी जोड़ा गया, जिससे वे एविएशन प्रोफेशनल्स के डिजिटल अवतार में बदल सके। डेडिकेटेड ब्रीफिंग जोन में स्टूडेंट्स और मीडिया के लिए जानकारी वाले सेशन भी हुए, जिससे एएआई के ऑपरेशन्स और विजन के बारे में गहरी जानकारी मिली। पवेलियन की खास बातें एटीसी डेमोंस्ट्रेशन, स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एटीसी-सीएनएस कंसोल और मॉडर्न कम्युनिकेशन, नेविगेशन और सर्विलांस टेक्नोलॉजी दिखाने वाले एग्जिबिट थे, इस डेमोंस्ट्रेशन ने एडवांस्ड एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट में इंडिया की प्रोग्रेस को दिखाया। जैसे ही आईआईटीएफ 2025 खत्म होने वाला है, एएआई का अवॉर्ड-विनिंग पवेलियन, जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने किया, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, सुरक्षा और सस्टेनेबिलिटी के प्रति इसके कमिटमेंट का सबूत है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/28 नवम्बर 2025