लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा स्थानीय बापू सभागार में पार्टी का 26 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित की गई । इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता पद्मभूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण की गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान ने कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। श्री चिराग ने कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर खेद जताया। चिराग ने अपने नेता और पिता को इस अवसर पर याद करते हुए कहा कि हमारे नेता हमारे पिता इस पार्टी की स्थापना सामाजिक न्याय और सबके विकास की सोच के साथ पार्टी की स्थापना किए थे। श्री चिराग ने दूरभाष के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किये उन्होंने कहा कि आज जहां भी मेरे नेता होंगे वह बहुत खुश हो रहे होंगे पार्टी में एक ओर पांच-पांच सांसद हैं वहीं 19 विधायको ने जीत हासिल किया है। श्री चिराग ने इस प्रचंड पार्टी के विजय का श्रेय बिहार की जनता को दी। श्री चिराग ने आगे कहा कि हमें इसी तरह और आगे भी काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विधायकों को जीत की बधाई दी और कहां कि न सिर्फ अपने विधानसभा बल्कि अपने पूरे जिले के लिए वह काम करेंगे। पार्टी के विधायकों से उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ जिले की समस्याओं को भी समाधान करने का प्रयास करें। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान मंडल के विधायक दल के नेता श्री राजू तिवारी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि विधान मंडल में हमारे पार्टी के सभी विधायकों को राजू तिवारी अपने अनुभव और मार्गदर्शन का लाभ देंगे। श्री चिराग ने म वाई की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के माई समीकरण में महिला और युवा शामिल है। इसी समीकरण को लेकर पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिली। श्री चिराग ने कहा कि समाज के पिछड़े और दलित वर्गों को मुख्य धारा से कैसे जोड़ा जाए यह पार्टी का लक्ष्य होने चाहिए। श्री चिराग ने देश की यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और प्रचंड जीत मिली है। पार्टी के नेताओं को सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि जो जात-पात से ऊपर उठकर काम करना है