:: 25 देशों के प्रतिनिधियों ने ग्लोबल इंडियन ऑर्गनाइजेशन (GIO) की बैठक में की शहर की मुक्त कंठ से प्रशंसा; महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया नागरिकों का योगदान :: :: वरदराज मंडलोई बने GIO के इंदौर चैप्टर के रीजनल प्रेसिडेंट :: इंदौर (ईएमएस)। दुनिया के 25 देशों से आए 200 से अधिक भारतीय मूल के प्रमुख व्यापारी, उद्योगपति, और विशिष्ट हस्तियों ने शुक्रवार को इंदौर की स्वच्छता और सुंदरता की खुले मन से प्रशंसा की। ग्लोबल इंडियन ऑर्गनाइजेशन (GIO) के तत्वावधान में अटल ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की अनौपचारिक बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने इंदौर की तारीफों के पुल बांधे। शाम को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, जर्मनी, स्वीडन, डेनमार्क, आयरलैंड, हांगकांग, सिंगापुर सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से शहर के प्रथम शासक जमींदार मंडलोई परिवार के वंशज युवराज वरदराज मंडलोई को ऑर्गनाइजेशन के इंदौर चैप्टर का रीजनल प्रेसिडेंट नियुक्त करने का निर्णय लिया। इस घोषणा पर तालियों और मेजें थपथपाकर सभी प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी युवराज वरदराज मंडलोई को ऊर्जावान और शहर के विकास के लिए समर्पित युवा बताते हुए उनका स्वागत किया। सुबह की बैठक में GIO कोर कमेटी के सदस्यों ने इंदौर के इतिहास, भूगोल, स्मार्ट सिटी परियोजना, मेट्रो और अन्य कारोबारी गतिविधियों पर बड़ी दिलचस्पी से जानकारी ली। महापौर भार्गव और युवराज वरदराज मंडलोई ने उन्हें पुराने और नए इंदौर के बारे में बताया। प्रतिनिधियों ने एक स्वर में इंदौर को एक विकासशील और महत्वपूर्ण नगर बताते हुए यहां हर तरह के कारोबार की संभावनाओं पर विचार-मंथन किया। सभी मेहमानों में इस बात की विशेष जिज्ञासा थी कि इंदौर को लगातार आठ बार देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब कैसे मिला, और नागरिकों ने किस तरह स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल कर लिया। प्रतिनिधियों ने कहा, भारत के अन्य शहरों को भी इंदौर से सबक लेना चाहिए। हम भी अपने-अपने देशों में पहुंचकर इंदौर के सफाई मॉडल से वहां की एजेंसियों को अवगत कराएँगे। शाम को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में GIO के प्रेसिडेंट रायन तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। अतिथि वक्ता के रूप में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विस्तार से शहर में किए जा रहे नवाचारों और अन्य उपलब्धियों का विवरण दिया। इस मौके पर GIO के इंदौर चैप्टर के गठन की घोषणा करते हुए प्रेसीडेंट रायन तिवारी ने युवराज वरदराज मंडलोई को रीजनल प्रेसिडेंट नियुक्त करने की घोषणा की। अपने संबोधन में मंडलोई ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंदौर 300 वर्ष पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय नक्शे पर उभरने वाला बड़ा कारोबारी शहर है, जिसकी नींव 17वीं शताब्दी में राव राजा नंदलाल मंडलोई ने सियागंज क्षेत्र को कर मुक्त करवाकर रखी थी। उन्होंने खुशी जताई कि दुनियाभर की 200 से अधिक कारोबारी हस्तियों ने देश में पहली बार इंदौर को इस अधिवेशन के लिए चुना है। कार्यक्रम में ग्लोबल सिंधी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मनोहर देव और वर्ल्ड तमिल्स इकोनॉमिक फाउंडेशन के प्रतिनिधि डॉ. वी.आर.एस. संपत ने भी GIO के साथ नए रिश्ते स्थापित करने का संकल्प व्यक्त किया। औरंगाबाद की पूर्व महापौर और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया किशोर राहटकर सहित देश के अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे। महापौर और वरदराज मंडलोई के आतिथ्य में GIO की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया। :: इंटरनेशनल मेन्स डे अवार्ड्स और सांस्कृतिक प्रस्तुति इंटरनेशनल मेन्स डे अवार्ड की श्रृंखला में डॉ. राजशेखरम (भारत), जोएल नारायनीन (आइसलैंड), सुदर्शानंद नागावह (मॉरीशस), डॉ. जयवीर सिंह राठौर (यूएस), अनुज अग्रवाल (सिंगापुर), एस.टी. सर्वानंद (इंडोनेशिया), चमनलाल भल्ला (यूरोप), केरुशेन सुबैया, बदरुद्दीन अब्दुल मजीद (सऊदी अरब), गुरमीत कालरा (आगरा), वेंकप्पा भागवातुला (क़तर), और लक्ष्मण पुतप्पा (बैंगलोर) को सम्मानित किया गया। स्पेशल अवार्ड श्रेणी में इंदौर के मनोहर देव, युवराज वरदराज मंडलोई और कोलकाता से पैरामिलिट्री फोर्स की सीनियर कमांडेंट रुचि आनंद को भी सम्मानित किया गया। रात्रि को बेगम बतूल के बॉलीवुड महाराजा ग्रुप ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर प्रतिनिधियों को मंत्रमुग्ध किया। :: आगामी कार्यक्रम :: कार्यक्रम के तहत शनिवार 29 नवंबर को सुबह 9 बजे से महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मार्गदर्शन में सभी मेहमान शहर के विशिष्ट नागरिकों, उद्यमियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे और इंदौर के बारे में जानकारी लेकर अपने कारोबार की संभावनाओं पर विचार-मंथन करेंगे। अधिवेशन के अंतिम दिन रविवार 30 नवंबर को सभी मेहमान शहर की सांस्कृतिक विरासतों के दर्शन की शुरुआत करेंगे, जिसमें इंदौर की स्थापना वाले स्थान श्रीसंस्थान बड़ा रावला महल कचहरी, तत्कालीन ख्याता नदी के पुरातन घाट, राव राजा नंदलाल मंडलोई की छतरियां, लालबाग, राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, सराफा, और 56 दुकान शामिल हैं। सुबह 10 बजे से बड़ा रावला, जूनी इंदौर स्थित प्राचीन राजमहल पर भोज रखा गया है, जिसमें पोहे-जलेबी, दाल-बाफले-लड्डू और अन्य परंपरागत मालवी व्यंजन परोसे जाएँगे। इस अवसर पर वरदराज मंडलोई मेहमानों को इंदौर की प्राचीन विरासत, विस्तार और स्मार्ट सिटी तथा मेट्रो सिटी के रूप में भविष्य की संभावनाओं पर तथ्यात्मक जानकारियां देंगे। नवनियुक्त रीजनल प्रेसिडेंट वरदराज मंडलोई ने विश्वास व्यक्त किया कि 25 देशों के इन बड़े कारोबारियों और विशिष्टजनों का इंदौर आगमन और तीन दिवसीय मंथन, शहर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने में कामयाब होगा। प्रकाश/28 नवम्बर 2025 संलग्न चित्र : ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पर जीआईओ की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका का लोकार्पण करते महापौर, वरदराज मंडलोई एवं प्रेसीडेंट रायन तिवारी।