ट्रेंडिंग
01-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआत के साथ ही राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति राधाकृष्ण का स्वागत किया। इसी के साथ खड़गे ने कहा, आप तो सीपी राधाकृष्णन के हमनाम हैं, आशा है कि आप उनके हमख्याल भी होंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने कहा, कि सभापति से यह अपील करना चाहूंगा, कि आप अपने आसन से उस तरफ ज्यादा न देखें, उसमें खतरा है। आप इस ओर नहीं देखेंगे, तो भी खतरा है। आप दोनों ही तरफ संतुलन बनाए रखेंगे तो अच्छा होगा। इसी के साथ खड़गे ने पीएम मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा, आप जिस बैकग्राउंड से आए हैं, प्रधानमंत्री ने इसका जिक्र किया है। ठीक है, हम मानते हैं, लेकिन आपको यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आप कांग्रेस के ही घराने से आए हैं। इसके साथ ही खड़गे ने सभापति को उनके सफल कार्यकाल रहने की शुभकामनाएं दीं। रिजिजू ने जताई आपत्ति राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताते हुए कहा, आप लोगों ने भूतपूर्व चेयरमैन के बारे में अनाप-शनाप भाषा का इस्तेमाल कर रिमूवल नोटिस दिया, क्या वह सब भूल गए? सभापति की गरिमा को आप लोगों ने कितना ज्यादा तार-तार किया है। ऐसे किसी चीज को रेफर मत कीजिए। वहीं राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने खड़गे के बयान को लेकर कहा कि जिन बातों का जिक्र मल्लिकार्जुन खड़गे ने किए हैं, फेयरवेल और अन्य की, वह यहां उचित नहीं है। हिदायत/ईएमएस 01दिसंबर25