नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार सुबह शुरुआत हो गई, जिसके साथ ही लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा भी किया। असल में लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष के अनेक सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से सदन चलाने में सहयोग की अपील और कहा कि सदन चर्चा और संवाद के लिए है, सदन चलने दें। हंगामा बंद होता नहीं देख सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ गई। लोकसभा में हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों पर स्पीकर की अपील असर नहीं हुआ और हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया। इससे पहले, विश्वकप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम, ब्लाइंड क्रिकेट टीम और कबड्डी टीम को शानदार सफलता के लिए लोकसभा में बधाई दी गई। लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरु हुआ विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष के अनेक सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए वेल में आ गए। इस हंगामें पर स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह से सदन को बाधित करना ठीक नहीं है। सभापति ने कहा कि आप लोग तख्तियां लेकर आ रहे हैं, यह उचित नहीं है। यहां से तो पूरी दुनिया में यह संदेश जाना चाहिए कि भारत की संसद सक्रिय रूप से चलती है, और सभी सांसद इसमें भागीदारी निभाते हैं। स्पीकर ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीट में जाने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह हंगामा करना ठीक नहीं है। इस अपील का हंगामा कर रहे सदस्यों पर असर होता नहीं दिखा तो सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। हिदायत/ईएमएस 01दिसंबर25