राष्ट्रीय
01-Dec-2025
...


शिवगंगा,(ईएमएस)। तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार शाम कुम्मनगुडी के पास पिल्लैयारपट्टी से करीब पांच किलोमीटर दूर तिरुपत्तूर इलाके में दो बसों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया टक्कर इतनी भीषण थी कि कई यात्री गाड़ियों में फंस गए। स्थानीय लोगों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त बसों से यात्रियों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक एक बस तिरुप्पुर से कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी बस कराईकुडी से डिंडीगुल की ओर बढ़ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह से फट गया। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें जमीन पर पड़ी लाशें, बस से कूदकर जान बचाती महिला और घायल यात्रियों की चीख-पुकार ने दिल दहला दिया। एक घायल महिला को जमीन पर बैठे देखा गया, जिसके माथे से खून बह रहा था। इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।