अंतर्राष्ट्रीय
01-Dec-2025
...


-सेनाओं का सुप्रीम बनाने से पहले पीएम बिना बताए लंदन निकले इस्लामाबाद (ईएमएस)। पाकिस्तान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का सुप्रीम यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज बनाने की प्रोसेस अटक गई है। मुनीर को चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज बनाने के लिए 29 नवंबर तक नोटिफिकेशन जारी होना था, लेकिन पीएम शहबाज शरीफ ने अब तक इसपर साइन नहीं किए हैं। इससे पहले ही शहबाज 26 नवंबर को बहरीन चले गए थे, फिर 27 नवंबर को अनौपचारिक यात्रा पर लंदन रवाना हो गए। शहबाज शरीफ ने खुद को इस प्रक्रिया से इसलिए दूर कर लिया है, ताकि उन्हें आसिम मुनीर की नई नियुक्ति वाले आदेश पर साइन न करने पड़ें। पाकिस्तानी संसद ने 12 नवंबर को सेना की ताकत बढ़ाने वाला 27वां संवैधानिक संशोधन पास किया था। इसके तहत आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का सुपर चीफ यानी ष्टष्ठस्न बनाया जाना था। इस पद के मिलते ही उन्हें पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की कमान भी मिल जाती यानी वे देश के सबसे ताकतवर शख्स बन जाते। 27 नवंबर को पुराना पद खत्म हो गया कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, 27 नवंबर को पुराना पद खत्म होने के साथ ही 28 या 29 नवंबर तक नई नोटिफिकेशन जारी होना जरूरी था। 29 नवंबर 2022 को जनरल आसिम मुनीर को सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। उनका मूल कार्यकाल तीन साल का था, यानी 28 नवंबर 2025 को खत्म हो गया। पिछले साल ही संसद ने कानून पास करके सेना प्रमुख का कार्यकाल 3 से बढ़ाकर 5 साल कर दिया था। इसलिए कानूनी रूप से उनका पद खतरे में नहीं था। फिर भी संविधान संशोधन के बाद नई नोटिफिकेशन जरूरी थी। चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज पद बनाया गया था पिछले महीने हुए संविधान संशोधन में चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी की जगह चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज पद बनाया गया जो तीनों सेनाओं के बीच तालमेल रखेगी। सीजेसीएससी शाहिद शमशाद मिर्जा के 27 नवंबर को रिटायर हो जाने के बाद अब तक आसिम मुनीर चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज नहीं बन पाए हैं। इस बीच भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य तिलक देवेशर ने दावा किया है कि पीएम शहबाज शरीफ ने जानबूझकर ऐसा किया। देवेशेर ने चिंता जताई कि आसिम मुनीर अपनी ताकत दिखाने के लिए भारत के खिलाफ कोई तनाव पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही आधिकारिक रूप से यह साफ न हो कि मुनीर अब आर्मी चीफ हैं या नहीं, फिर भी उनके पास इतना असर है कि वे कुछ भी करवा सकते हैं। देवेशेर के अनुसार, पाकिस्तान खुद इस बात को लेकर अनिश्चित है कि आर्मी चीफ कौन है, और अगर मुनीर के मन में भारत पर दबाव बनाने या कोई घटना भडक़ाने का विचार आ गया तो हालात और खतरनाक हो जाएंगे।