-हजारों लोग हुए प्रभावित कैनबरा,(ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्थित जंगलों में भीषण आग ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। यहां का तापमान 42 डिग्री होने के साथ ही तेज हवाओं के कारण आग और उग्र हो गई है। राज्य के कई हिस्सों में इमरजेंसी अलर्ट जारी कर लोगों को तुरंत घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है। स्थिति इतनी भयावह है कि कई इलाकों से सामने आए वीडियो दिल दहला देने वाले हैं। जानकारी अनुसार सेंट्रल कोस्ट से लेकर हंटर रीजन तक आग तेजी से फैल रही है। सिर्फ शनिवार को सेंट्रल कोस्ट इलाके में हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गया। फेगन्स बे और वॉय-वॉय जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सबसे ऊंचा अलर्ट जारी किया गया है। यह इलाका करीब 3.5 लाख लोगों का घर है और सिडनी से सिर्फ 45 किलोमीटर दूर स्थित है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 16 घर आग की चपेट में आ चुके हैं और संख्या बढ़ने की आशंका है। न्यू साउथ वेल्स रुरल फायर सर्विस की टीम ने लोगों से अपील की है कि अगर निकलने का रास्ता सुरक्षित है तो तुरंत स्थान बदल लें। जानकारी अनुसार राज्य में कुल 50 से अधिक स्थानों पर आग भड़क रही है। अपर हंटर की मिल्सन्स गली की आग सबसे गंभीर बताई जा रही है, जिसमें 10,000 हेक्टेयर से ज्यादा वन क्षेत्र जल चुका है। हवा की दिशा लगातार बदलने के कारण नुकसान का सही आकलन करना मुश्किल हो रहा है। सेंट्रल कोस्ट के कूलेवोंग इलाके में कम से कम 12 घर पूरी तरह जल गए। आरएफएस अधिकारी के अनुसार, टीमों के पहुंचने से पहले ही कई घर नष्ट हो चुके थे। फायरफाइटर्स की कोशिश है कि आग वॉय वॉय जैसे बड़े शहरों तक न पहुंचे। तस्मानिया के डॉल्फिन सैंड्स में भी आग ने दर्जनों घर, शेड और वाहन जला दिए हैं। यहां 700 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ और दो फायरफाइटर्स घायल हुए। कुछ इलाकों में बिजली के खंभे जल जाने के कारण एक हफ्ते तक बिजली न आने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवाएं और गर्म, सूखा मौसम आने वाले दिनों में आग को और खतरनाक बना सकता है। अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने और चेतावनियों का पालन करने की अपील की है। हिदायत/ईएमएस 06दिसंबर25