अंतर्राष्ट्रीय
02-Dec-2025
...


-चांदी सिर्फ आभूषण ही नहीं, एयरोस्पेस के सेंसरों में भी होता है इसका इस्तेमाल मास्को,(ईएमएस)। रूस की जमीन के नीचे खनिजों का भंडार है। यह फिर साबित हो गया है। रूस की फेडरल एजेंसी फॉर सबसॉयल यूज ने बताया कि देश के दो अलग-अलग इलाकों में चांदी के बड़े भंडार मिले हैं जो आने वाले सालों में रूस की माइनिंग इंडस्ट्री की तस्वीर बदल देंगे। जाबाइकाल्स्की क्राई में उंगुर्स्कोए नाम का भंडार मिला है, जिसमें करीब 699.6 टन चांदी है। वहीं सुदूर पूर्व के मगादान ओब्लास्ट में केगाली नाम की दूसरी नई खदान मिली है, जिसमें 70.5 टन चांदी मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूसी कंपनी पॉलीमेटल 2028 से केगाली खदान पर काम शुरू करेगी और शुरुआती निवेश करीब 2.5 अरब रूबल रखा गया है यानी रूस इन खदानों को लेकर गंभीर है। दिलचस्प बात यह है कि ये दो खदान सिर्फ एक बड़ी लिस्ट का हिस्सा हैं। 2025 रूस के लिए किसी मिनरल गोल्डरश से कम नहीं रहा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अब तक 200 से ज्यादा नई ठोस खनिज खदानें खोजी गई हैं। आमतौर पर रूस हर साल इतनी खोज करता है, लेकिन इस बार इनमें कुछ ‘मेगा डिस्कवरी’ भी शामिल है। जैसे सारातोव क्षेत्र में पोटैशियम और मैग्नीशियम नमक की दो खदानें मिलीं। एक में 1 अरब टन, दूसरी में 2 अरब टन रिजर्स। इर्कुत्स्क क्षेत्र में झिदोइस्कोए खदान मिली जिसमें लाखों टन टाइटेनियम, फॉस्फोरस और आयरन अयस्क है। ये सब वह धातुएं हैं जिन्हें आधुनिक उद्योग, रक्षा, टेक्नॉलजी और ऊर्जा सेक्टर में भारी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। बता दें चांदी आज के समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली इंडस्ट्रियल धातुओं में से एक है। यह सिर्फ आभूषण बनाने की धातु नहीं है, बल्कि आज के समय टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल होती है। इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और मोबाइल फोन में इसकी कंडक्टिविटी सबसे बेहतरीन होती है, इसलिए हाई-प्रिसिजन चिप और कनेक्टर बनाने में इसका इस्तेमाल होता है। सोलर पैनल बनाने में सिल्वर सबसे जरूरी धातु है क्योंकि फोटोवोल्टिक सेल में बिजली पैदा करने वाली प्रक्रिया में चांदी का पेस्ट मुख्य भूमिका निभाता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार बैटरियों, हाई-एंड कैमरों, मिरर ग्लास, रक्षा उपकरणों और यहां तक कि एयरोस्पेस के कई सेंसरों में सिल्वर एक अनिवार्य धातु है। सिराज/ईएमएस 02 दिसंबर 2025