राज्य
02-Dec-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज दूसरे दिन बालाघाट जिले में विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित भूखंडों का मामला उठा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि एक एक व्यक्ति को 4-4 प्लाट आवंटित किए जा रहे है इससे पात्र लोग वंचित हो रहे हैं। इसके जवाब में सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन कुमार काश्यप ने कहा कि बालाघाट ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रहे काम पूरी तरह नियम प्रक्रिया के तहत हो रहे हैं। 5 हजार भूखंड आवंटित करने का लक्ष्य रखा गया है। 16 नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जा रहे हैं। इससे पहले विधायक अनुभा मुंजारे ने बालाघाट में उद्योग विभाग की ओर से आवंटित प्लॉट को लेकर दिए गए जवाब पर असंतोष जताया। आरोप लगाया कि एक-एक प्लॉट चार लोगों को आवंटित किया गया है। इस पर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन कुमार काश्यप ने बताया कि 19 प्लॉट के लिए सिंगल आवेदन आए थे। बालाघाट में 6 प्लॉट एससी-एसटी को आवंटित किए गए हैं। मंत्री ने बताया जहां जरूरत है वहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहे हैं। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा-अधिकारियों ने जो जवाब बना कर दिया है, स्थिति उससे काफी अलग है। नियम विरुद्ध तरीके से 72 प्लॉट का आवंटन कर दिया गया। यह प्रक्रिया निरस्त करें और जो अधिकारी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मंत्री ने इसके जवाब में गलती की संभावना को खारिज किया। धरने पर बैठे विधायक को अध्यक्ष ने समझाया प्रश्नकाल शुरु होता इससे पहले ही कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मजदूरों के पलायन का मुद्दा उठाते हुए आसंदी के समक्ष धरने का ऐलान कर दिया और जाकर बैठ गए। तभी अनुभा मुंजारे के पहले प्रश्न के दौरान ही अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो सदस्य गलियारे में बैठे हे उन्हे ये समझना चाहिए कि सदन न तो दबाव से चलता है और न प्रभाव से। नियम प्रक्रिया से सदन की कार्यवाही चलती है। इस पर विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा अध्यक्ष महोदय सदस्यों की बात तो सुनी जानी चाहिए आप कक्ष में बुला लें। इस पर अध्यक्ष तोमर ने व्यवस्था देते हुए कहा कि मेरे दरबाजे हमेशा खुले हैं कोई भी सदस्य आकर अपनी बात कह सकता है। वो आएं और चर्चा करें। इस पर मरकाम सहित दो अन्य सदस्यों ने धरना समाप्त कर दिया। वीरेंद्र/ईएमएस/02दिसंबर2025