ज़रा हटके
03-Dec-2025
...


बीजिंग (ईएमएस)। पड़ोसी देश चीन में रोबोटिक्स के क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है और अब इंसानों जैसे दिखने वाले एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने ऐसा कुछ कर दिया हैं कि पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस रोबोट ने बिना रुके 106 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके सबसे लंबी ऑटोनॉमस वॉक का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। खास बात यह है कि इस लंबे सफर के दौरान किसी भी तरह की इंसानी मदद नहीं लगी। रिकॉर्ड-ब्रेकिंग वॉक को चीन की रिसर्च टीम ने शुरू से आखिर तक अध्ययन किया। रोबोट ने पूरे रास्ते खुद बैलेंस बनाया, नेविगेशन सिस्टम के जरिए दिशा तय की और रास्ते में आने वाली परेशानियों और दिक्कतों से खुद को बचता हुआ आगे बढ़ता रहा। कुल मिलाकर यह अपनी तरह की पहली उपलब्धि है और रोबोट ने सभी को इंप्रेस किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, ह्यूमनॉइड रोबोट को खास तौर पर लंबी दूरी, कठिन सतहों और लगातार चलने की क्षमता को टेस्ट करने के लिए तैयार किया था। 106 किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान रोबोट ने स्टैमिना, स्थिरता और एनर्जी एफिशिएंसी- तीनों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इससे यह साबित होता है कि रोबोट सिर्फ लैब टेस्ट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वास्तविक दुनिया में भी लंबे समय तक काम कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि इस तरह की तकनीक आने वाले समय में कई बड़े बदलाव लाएगी। लॉजिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल ऑपरेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट और बुजुर्गों की मदद जैसे क्षेत्रों में ऐसे ह्यूमनॉइड रोबोट बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। लंबी दूरी तय करने की क्षमता उन्हें इंसानी कामों में अधिक कुशल और भरोसेमंद बना देती है। आशीष/ईएमएस 03 दिसंबर 2025