नई दिल्ली (ईएमएस)। हुंडई के चेन्नई के श्रीपेरंबुदूर प्लांट के पास कंपनी की एक नई टेस्ट कार देखी गई। यह स्पॉटिंग ऐसे समय में हुई है जब हुंडई घरेलू बाजार में फिर से मजबूत वापसी की तैयारी कर रही है। कंपनी अब अपने पूरे लाइनअप को अपडेट करने और नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है। हुंडई आने वाले समय में लगभग हर सेगमेंट में नए मॉडल और अपडेट लाने वाली है। इसमें छोटी कारों से लेकर बड़ी एसयूवी, ईवी और हाइब्रिड वाहन शामिल हैं। कंपनी कुल 26 नए लॉन्च और अपडेट प्लान कर रही है, जिनमें 7–8 बिल्कुल नए मॉडल होंगे। इनमें सबसे बड़ी खबर है हुंडई की पहली “पूरी तरह भारत में डेवलप की गई इलेक्ट्रिक एसयूवी”, जो 2027 में लॉन्च होगी और खास भारतीय जरूरतों के अनुसार डिजाइन की जा रही है। चेन्नई में देखी गई टेस्ट कार इलेक्ट्रिक एसयूवी नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्यूल कैप और एग्जॉस्ट पाइप साफ दिख रहे हैं, जो इसे पेट्रोल मॉडल साबित करते हैं। इसके आधार पर माना जा रहा है कि यह या तो हुंडई एक्सटर फेसलिफ्ट हो सकती है या भारत के लिए तैयार हुंडई बायोन। एक्सटर फेसलिफ्ट में प्रीमियम इंटीरियर, 12.9-इंच टचस्क्रीन, 9.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। अगर यह कार बायोन है, तो यह 2026 के मध्य में भारत में लॉन्च हो सकती है। इसे एक्सटर और वेन्यू के बीच पोजिशन किया जाएगा और इसमें नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है। अगले दो से तीन वर्षों में हुंडई एसयूवी, एमपीवी, हाइब्रिड, ईवीऔर नए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपना पूरा पोर्टफोलियो बदलने वाली है, जिससे भारतीय बाजार में फिर से अपनी पकड़ मजबूत करेगी। मालूम हो कि कभी भारत की नंबर-2 कार ब्रांड रही हुंडई अब टाटा और महिंद्रा के पीछे खिसक गई है, खासकर ईवी और एसयूवी सेगमेंट में। सुदामा/ईएमएस 03 दिसंबर 2025