व्यापार
03-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस एसीई 6टी वनप्लस कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि यह डिवाइस 3 दिसंबर को लॉन्च होगी। फोन हाई-एंड गेमिंग के लिए 165एफपीएस तक का गेमप्ले सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, वनप्लस ने जेनशिन इम्पैक्ट के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे यूजर्स को फोन पर फास्ट लोडिंग और स्टार्टअप के साथ नए वर्जन के लिए ऑनगोइंग ऑप्टिमाइजेशन मिलेगा। लिग ऑफ लीजेंडस: विल्ड रिफट, कार्टराइडर रस प्लस और क्लास आफ क्लान्स जैसी पॉपुलर गेम्स इस फोन पर 165एफपीएस पर स्मूद रन होंगी। एसीई 6टी में 165 एचझेड रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है और गेमिंग सॉफ्टवेयर को भी हाई-परफॉर्मेंस के लिए ट्यून किया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 चिपसेट से लैस होगा, जिसमें 3एनएम प्रोसेसर, 3.8जीएचझेड के 2 प्राइम कोर और 3.32जीएचझेड पर 6 परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं। फोन में 360 डिग्री सराउंड एंटीना सिस्टम और ड्यूल गोल्ड गेमिंग एंटीना के साथ एंटी-ब्लॉकेज डिजाइन भी मौजूद है, जिससे कमजोर नेटवर्क में भी गेमिंग अनुभव प्रभावित नहीं होगा। फोन 8300 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आएगा, जो 100 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें 3डी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एसीई 6टी आईपी66/आईपी68/आईपी69/आईपी69के डस्ट और वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा और इसमें ओप्पो क्रिस्टल शील्ड ग्लास और स्काइ डोम आर्किटेक्चर शामिल है। तीन कलर ऑप्शन शैडो ग्रीन, इलेक्ट्रिक पर्पल और फ्लैश ब्लैक में उपलब्ध यह स्मार्टफोन अपग्रेडेड लिंगक्सी टच चिप के साथ शानदार टच कंट्रोल भी ऑफर करेगा। सुदामा/ईएमएस 03 दिसंबर 2025