व्यापार
03-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में जल्द ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कई नए मॉडल पेश करने वाली है। दिसंबर महीने एसयूवी सेगमेंट में कई शानदार लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और किआ के मॉडल शामिल हैं। मारुति सुजुकी अपनी पहली पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा के साथ ईवी सेगमेंट में कदम रख रही है। यह नई एसयूवी हार्टेक्ट ई-स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है और एक चार्ज में 500 किमी से अधिक रेंज देने का दावा करती है। लॉन्च के समय इसमें 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, लेवल 2 अडास, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और सीट वेंटिलेशन जैसे फीचर्स होंगे। ई-विटारा को चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसका लॉन्च 2 दिसंबर को होगा। टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी में पेट्रोल वेरिएंट पेश करने जा रही है। दोनों एसयूवी में नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 168 पीएस पावर और 280 एनएम टॉर्क प्रदान करेगा। यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत डीजल वर्जन की तुलना में कम होने की उम्मीद है और दोनों एसयूवी 9 दिसंबर को लॉन्च होंगी। किआ की सेकंड-जेनरेशन सेल्टोस भी अपने इंटरनेशनल प्रीमियर के करीब है। यह एसयूवी 10 दिसंबर को कोरिया में लॉन्च होगी और 2026 की शुरुआत में भारत में एंट्री करेगी। नई सेल्टोस में नया मेश-पैटर्न ग्रिल, सी-शेप डीआरएलएस, एलईडी हेडलैंप और बेहतर क्वालिटी के मटीरियल के साथ नया डैशबोर्ड मिलेगा। सुदामा/ईएमएस 03 दिसंबर 2025